नई दिल्ली:मायापुरी इलाके में एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया. गनीमत रही कि उसकी जान बच गई. दरअसल, घायल युवक रेलवे ट्रैक पर मोबाइल पर बात करता हुआ जा रहा था और पीछे से आ रही ट्रेन के आने की जानकारी समझ नहीं पाया. इतने में ट्रेन ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे वह दूर जा गिरा.
घटना बुधवार दोपहर की है, जब मायापुरी झुग्गी में रहनेवाला पवन (22) दिल्ली रेवाड़ी रेलवे लाइन पर चल रहा था और फोन पर किसी से बात कर रहा था. तभी दिल्ली से जयपुर जा रही एक ट्रेन आई, लेकिन फोन पर बात करने में मशगूल पवन को ट्रेन का पता ही नहीं चला. इस बीच स्पीड से आ रही ट्रेन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पवन काफी दूर जा गिरा. गनीमत रही कि उस वक्त ना ही दूसरी ट्रैक पर कोई ट्रेन आ रही थी और ना ही वो ट्रेन की चपेट में आया.
हादसे के बाद ही रेलवे लाइन के आसपास झुग्गी में रहने वाले लोगों ने शोर मचाया, जिसके फौरन बाद मौके पर कुछ लोग पहुंच गए. इस बीच मायापुरी इंडस्ट्रियल मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राजेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए. घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई, लेकिन पुलिस के आने से पहले ही मजदूर यूनियन के अध्यक्ष और कुछ लोगों ने मिलकर घायल पवन को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल पहुंचाया. वहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और इंतजार कर रही है कि घायल पवन की हालत कुछ बेहतर हो तो उससे बयान लिया जाए.