दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारकाः एक्स गर्लफ्रेंड को फर्जी जीमेल से अश्लील फोटो और वीडियो भेजने के आरोप में शख्स गिरफ्तार

पश्चिमी दिल्ली के द्वारका जिले में एक शख्स ने गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप का बदला लेने के लिए फर्जी जीमेल के जरिए उसे और उसके परिजनों को अश्लील फोटो और वीडियो भेजने लगा. इस संबंध में शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच की और आरोपी को धर दबोचा. आरोपी की पहचान लक्ष्मी नगर निवासी मानस लाहौरा के तौर पर हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 15, 2023, 2:15 PM IST

नई दिल्लीः लड़कियों के साथ साइबर क्राइम के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. एक ऐसा ही मामला पश्चिमी दिल्ली के द्वारका जिला में सामने आया है, जिसमें एक आरोपी ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप का बदला लेने के लिए उसे बदनाम करने की ठान ली. आरोपी ने फर्जी मेल अकाउंट बनाकर उसे और उसके परिजनों को अश्लील फोटो और वीडियो भेजने लगा.

साइबर थाना द्वारका में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई, जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि किसी ने तीन फर्जी जीमेल अकाउंट बनाकर उसके जीमेल अकाउंट पर अश्लील फोटो और वीडियो भेजे. इसके साथ-साथ उसके रिश्तेदारों को भी अश्लील फोटो और वीडियो भेजे गए. पीड़ित लड़की की शिकायत पर साइबर थाना द्वारका में एफआईआर दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई. एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर जगदीश कुमार, एसआई साहिल, एएसआई मुकेश और हेड कांस्टेबल विकास की टीम गठित की गई.

द्वारका साइबर सेल ने आरोपी को मोहन गार्डन इलाके से दबोच लिया. एडिशनल डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान मानस लाहौरा के रूप में हुई. वह लक्ष्मी विहार का रहने वाला है. उससे पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसकी दोस्ती उस लड़की के साथ 2021 में हुई थी. दो साल बाद लड़की ने उससे दोस्ती खत्म कर बातचीत करना बंद कर दिया था.

ये भी पढ़ेंः Money Laundering Case: सत्येंद्र जैन ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की जमानत याचिका

इसके बाद आरोपी ने उस लड़की से बदला लेने और उसको बदनाम करने के लिए फर्जी जीमेल अकाउंट बनाए और इन फर्जी जीमेल खातों के जरिए शिकायतकर्ता और उसके परिवार के सदस्यों को उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो भेजने लगा. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक लैपटॉप, मोबाइल भी बरामद किया है, जिससे शिकायतकर्ता लड़की के साथ इंस्टाग्राम चैट की गई थी.

ये भी पढ़ेंः CUET-UG: स्नातक में चाहिए दाखिला, बारहवीं के अंक भूल जाओ, 21 से इस परीक्षा में होना होगा शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details