नई दिल्ली: दिल्ली की वेस्ट जिला पुलिस के स्पेशल स्टाफ की टीम ने अवैध शराब का कारोबार करने वाले एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके कब्जे से 2,000 क्वार्टर से अधिक शराब बरामद की गई है.
वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार स्पेशल स्टाफ की टीम को एक खुफिया जानकारी मिली थी कि शराब तस्कर जिसका नाम विनोद है, वह कीर्ति नगर इलाके में अपने घर पर अवैध शराब बेच रहा है. इस जानकारी के मिलने के बाद एसीपी अरविंद कुमार के निर्देशन में स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एसआई सुखबीर हेड कांस्टेबल नरेंद्र, हेड कांस्टेबल दविंदर, हेड कांस्टेबल मोहित, हेड कांस्टेबल संदीप, कांस्टेबल संदीप और कांस्टेबल लोकेश की एक टीम बनाई गई.
टीम ने इलाके में उसके घर पर रेड किया और आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान विनोद के रूप में हुई जो पहले भी शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार होकर तिहाड़ जेल जा चुका था. पुलिस ने उसके घर से अलग-अलग ब्रांड के 2000 क्वार्टर से अधिक अवैध शराब बरामद की है. आरोपी विनोद पर पहले से दो आपराधिक मामले दर्ज हैं.
फिलहाल पुलिस ने आरोपी विनोद पर संबंधित धाराओं में और एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तिहाड़ जेल भेज दिया है.