नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में मानसून की वजह से लगातार बारिश हो रही है. वहीं कई इलाकों में बारिश की वजह से जलजमाव के कारण सड़क धंसने की खबरें भी आने लगी है. ताजा घटना पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी स्थित पोसंगीपुर मोड़ की है, जहां पर बुधवार सुबह अचानक बीचों-बीच सड़क धंस गई है. इससे यहां पर यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया है. गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है. पुलिस को मामले की सूचना दी गई और इसके आसपास बैरिकेडिंग की गई, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो सके.
जानकारी के मुताबिक, बारिश की वजह से सड़क धंसने की बात कही जा रही है. हालांकि अभी तक किसी भी अधिकारी ने धंसने की वजह नहीं बताई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क अचानक की समा गई. हालांकि इसमें किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. पीडब्ल्यूडी विभाग मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच में जुट गई है. फिलहाल सड़क पर यातायात प्रभावित हो रहा है.