डीसीपी वेस्ट मोनिका भारद्वाज ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश पहाड़गंज थाना का नामजद अपराधी है. गिरफ्तार किए गए बदमाश का नाम निखिल उर्फ भारत है. आरोपी के ख़िलाफ़ लूटपाट, चोरी, ऑटो थेफ्ट जैसे 6 मामले और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं.
पलक झपकते ही गायब कर देते मोबाइल फोन और बाइक, पुलिस की गिरफ्त में आए शातिर चोर - DELHI CRIME
नई दिल्ली: ख्याला पुलिस की टीम ने एक कुख्यात अपराधी को गिरफ़्तार करने में कामयाबी हासिल की है. अपराधी के पास से पुलिस ने कंट्री मेड पिस्टल,जिंदा कारतूस आधा दर्जन मोबाइल और चोरी की बाइक बरामद की है.
आधा दर्जन से ज़्यादा मामले का खुलासा
एसएचओ ख्याला अशोक कुमार और चौकी इंचार्ज राजपाल मीणा की टीम ने अपराधी के खिलाफ़ ख्याला पश्चिम विहार, बिंदापुरी, रजौरी गार्डन, सराय रोहिल्ला जैसे कई थानों में आधा दर्जन से ज़्यादा मामले का खुलासा करने का दावा किया है.
अलग-अलग इलाके से चुराई थी स्कूटी
आरोपी के पास से बरामद की गई स्कूटी बिंदापुर थाना इलाके से चुराई गई थी. वहीं दूसरी स्कूटी रजौरी गार्डन थाना इलाके से चुराई गई थी. यामाहा एफजेड मोटरसाइकिल पश्चिम विहार थाना इलाके से चुराई गई थी. इतना ही नहीं 6 में से 3 मोबाइल फोन राजोरी गार्डन आउटर, पश्चिम विहार और नॉर्थ दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके से चुराई गई थी