नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के तिलक नगर में रहने वाली पत्रकारिता की एक छात्रा ने दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर पर धमकाने का आरोप लगाया है. छात्रा ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी व्हाट्सएप पर धमकाने से जुड़ा संदेश भेज रहा था.
तिलक नगर थाने में क्राइम ब्रांच में तैनात एक सब इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज तिलक नगर पुलिस ने मामला दर्ज किया
छात्रा ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी SI व्हाट्सएप पर धमकाने से जुड़ा संदेश भेज रहा था. जिसके कारण वह मानसिक तौर पर उत्पीड़न का शिकार हो रही थी. शिकायत पर संज्ञान लेते हुए तिलक नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
आरोपी क्राइम ब्रांच का सब इंस्पेक्टर
पुलिस के अनुसार शिकायत में छात्रा ने कहा है कि आरोपी सब इंस्पेक्टर है, और वह क्राइम ब्रांच में तैनात है. 30 मई को उन्होंने अपने अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ संदेश डाले थे. जिसके बाद व्हाट्सएप पर उन्हें धमकी भरे संदेश आना शुरू हो गए थे.
सोशल मेडिया से शुरू हुआ मामला
छात्रा ने बताया कि 30 मई को उसने अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ संदेश डाले. जिसके बाद व्हाट्सएप पर उसे धमकी भरे संदेश आने शुरू हो गए थे. इसी बीच 29 मई को छात्रा के पास एक अनजान नंबर से फोन आया लेकिन छात्रा ने कॉल रिसीव नहीं किया. इसके बाद उस नंबर से व्हाट्सएप पर उन्हें धमकी भरे संदेश आने शुरू हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.