नई दिल्लीःकर्नाटक में जैन मुनि काम कुमार नंदी महाराज की निर्मम हत्या मामले को लेकर देशभर में प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में भी जैन समाज के लोग इकट्ठा होकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वेस्ट दिल्ली सकल जैन समाज की तरफ से जनकपुरी इलाके में विरोध मार्च निकाला गया, जिसमें जनकपुरी इलाके के 'आप' विधायक राजेश ऋषि आप कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए.
जैन मुनि हत्या को लेकर जनकपुरी में मार्च
इस मार्च में काफी संख्या में सकल जैन समाज से जुड़े लोग हाथ में बैनर-पोस्टर के साथ शामिल हुए. इन बैनरों पर अलग-अलग तरह के स्लोगन लिखे हुए थे. इसमें लिखा हुआ था- मुनिराज की निर्मम हत्या में जो चुप पाए जाएंगे, इतिहास के पन्नों में वह सब कायर कहलाएंगे. इसमें आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहे थे. यह मार्च जनकपुरी के अलग-अलग इलाकों में निकाला गया, जिसमें काफी संख्या में जैन समाज के लोगों के साथ-साथ आप कार्यकर्ता भी शामिल हुए. इसके लिए कर्नाटक सरकार को कटघरे में खड़ा किया.
जैन समाज के लोगों ने कहा कि आखिर उनके समाज के लोग जो कर्नाटक के अलग-अलग शहरों में रहते हैं, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. साथ में केंद्र सरकार भी इसमें अहम भूमिका निभाए. आप विधायक राजेश ऋषि ने भी इस मामले में कर्नाटक सरकार से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही सरकार से जैन समाज के लोगों की सुरक्षा और मजबूत बनाने की मांग की. उन्होंने वेस्ट दिल्ली के सकल समाज के इस आंदोलन में शामिल होकर उन्हें भरोसा दिलाया कि यहां जैन समाज को किसी तरह का कोई खतरा नहीं है और उनकी आवाज को उठाने के लिए ना सिर्फ वह बल्कि पार्टी का हर एक नेता उनके साथ खड़ा रहेगा.