दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एक हफ्ते बाद भी पुलिस के हाथ खाली, फाइव स्टार होटल के सामने महिला को मारी थी गोली - five star hotel

द्वारका इलाके में महिला पर फाइव स्टार होटल के पास फायरिंग करने वाले आरोपी अभी भी फरार हैं. वारदात को एक सप्ताह गुजर चुका है लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक कुछ नहीं लगा है.

मृतक ETV BHARAT

By

Published : Jul 18, 2019, 7:22 PM IST

Updated : Jul 18, 2019, 7:59 PM IST

नई दिल्ली: 11 जुलाई को द्वारका इलाके में एक महिला पर फाइव स्टार होटल के पास सनसनी खेज फायरिंग हुई थी. जिसमें 7 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस ने इस मामले में 3 लोगो को हिरासत में भी लिया था, लेकिन आरोपी अभी भी आज़ाद हैं.

घटना के एक हफ्ते बाद भी पुलिस के हाथ खाली

द्वारका डीसीपी एन्टो अल्फोंस ने बताया था कि महिला का उसके पति के साथ विवाद चला रहा था. महिला प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करती थी. जिससे पुलिस को शक था कि कहीं न कहीं महिला के पति या प्रॉपर्टी को लेकर महिला पर फायरिंग हुई है.

वारदात में जानकार के शामिल होने का शक
पुलिस को शक था कि वारदात में महिला का कोई जानकार ही आरोपी हो सकता है, लेकिन पुलिस का ये अंदाजा अभी तक अनुमान साबित हुआ है.

आरोपी को जल्द पकड़ने के पुलिस के वादे फिलहाल काफूर होते नज़र आ रहे हैं. इस मामले में मौका-ए-वारदात से मिले सबूत भी पुलिस की कोई मदद नहीं कर पाए हैं.

Last Updated : Jul 18, 2019, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details