दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लिफ्ट गिरने से मजदूरों की मौत मामला: परिजनों ने डेडबॉडी को सड़क पर रखकर लगाया जाम - नारायणा इंडस्ट्रियल एरिया में लिफ्ट

नारायणा इंडस्ट्रियल एरिया में लिफ्ट गिरने से हुई तीन व्यक्तियों की मौत मामले में दीनदयाल हॉस्पिटल में सोमवार को तीनों शवों का पोस्टमार्टम हुआ. पीड़ितों का आरोप है कि वे कंपनी के मालिक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारायणा थाने पर शान्तिपूर्वक प्रोटेस्ट करना चाहते थे, लेकिन इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने हॉस्पिटल प्रशासन पर एंबुलेंस नहीं देने का दबाव बनाया. एंबुलेंस नहीं मिलने पर परिजन नाराज हो गए. इनका आरोप है कि पुलिस के दबाव में हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा उन्हें एंबुलेंस नहीं दी गई. जिसकी वजह से गुस्साए परिजनों ने डेडबॉडी अस्पताल के बाहर मुख्य सड़क पर रखकर प्रोटेस्ट किया.

डेडबॉडी सड़क पर रख लगाया जाम
डेडबॉडी सड़क पर रख लगाया जाम

By

Published : Jan 9, 2023, 10:09 PM IST

लिफ्ट गिरने से मौत मामला: परिजनों ने डेडबॉडी को सड़क पर रखकर लगाया जाम

नई दिल्ली: नारायणा में लिफ्ट गिरने की घटना में मारे गए तीन मजदूरों के परिवार वालों ने सोमवार को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के बाहर सड़क पर डेड बॉडी रखकर प्रदर्शन किया, जिससे वहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की. मृतकों के परिजन नारायणा थाने के बाहर डेड बॉडी को रखकर प्रदर्शन करना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया जिससे वे नाराज हो गए और अस्पताल के बाहर शव रखकर प्रदर्शन करने लगे. बाद में पुलिस ने उनको समझा-बुझाकर शांत किया.

नारायणा इंडस्ट्रियल एरिया में लिफ्ट गिरने से हुई तीन व्यक्तियों की मौत मामले में दीनदयाल हॉस्पिटल में सोमवार को तीनों शवों का पोस्टमार्टम हुआ. पीड़ितों का आरोप है कि वे कंपनी के मालिक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारायणा थाने पर शान्तिपूर्वक प्रोटेस्ट करना चाहते थे, लेकिन इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने हॉस्पिटल प्रशासन पर एंबुलेंस नहीं देने का दबाव बनाया. एंबुलेंस नहीं मिलने पर परिजन नाराज हो गए. इनका आरोप है कि पुलिस के दबाव में हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा उन्हें एंबुलेंस नहीं दी गई. जिसकी वजह से गुस्साए परिजनों ने डेडबॉडी अस्पताल के बाहर मुख्य सड़क पर रखकर प्रोटेस्ट किया. जिससे हॉस्पिटल के सामने ट्रैफिक जाम हो गया.

ये भी पढ़ें:LG ने पत्र लिखकर केजरीवाल को चर्चा पर बुलाया, CM बोले- जल्द आऊंगा

हालांकि मौके पर पहुंची हरि नगर थाना पुलिस ने समझा-बुझाकर एंबुलेंस का इंतजाम करके पीड़ित परिजनों को शव के साथ भेज दिया. इस मामले में फैक्ट्री का मालिक अब तक अरेस्ट नही हुआ है. परिजनों की मांग है कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपी को पकड़े.

रविवार शाम नारायणा इंडस्ट्रियल इलाके में लिफ्ट गिरने से तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई थी जबकि एक कर्मचारी घायल हो गया. लिफ्ट गिरने की घटना ए ब्लॉक स्थित एक गुटखा बनाने वाली फैक्ट्री में हुई. 4 मजदूर लिफ्ट से ऊपर की मंजिल से नीचे आ रहे थे उसी दौरान यह हादसा हुआ. हादसे के बाद फैक्ट्री मालिक ने आनन-फानन में 3 मजदूरों को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल भिजवाया वहीं एक को बीएल कपूर हॉस्पिटल भेजा गया.

वेस्ट जिले के डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के हॉस्पिटल पहुंचने पर डीडीयू अस्पताल लाए गए तीन मजदूरों को मृत घोषित होने की जानकारी मिली. मृतकों की पहचान इंदरपुरी जेजे कॉलोनी के रहने वाले 30 वर्षीय कुलवंत सिंह, इंदरपुरी जेजे ब्लॉक के रहने वाले 26 वर्षीय दीपक कुमार और किरारी इलाके के रहने वाले 33 वर्षीय सन्नी के रूप में हुई जबकि घटना में घायल चौथा कर्मचारी सूरज गोल मार्केट इलाके का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली कंझावला केसः पुलिस ने 300 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले, खून के नमूने का होगा मिलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details