दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में रफ्तार का कहर, पंजाबी बाग में डीटीसी बस ने स्कूटी सवार को कुचला, मौत

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से रफ्तार ने एक व्यक्ति जान ले ली. मामला पंजाबी बाग का है जहां डीटीसी बस ने स्कूटी सरार को टक्कर मार दी. इस हादसे में स्कूटी सवार की मौत हो गई. horrific accident in Punjabi Bagh Delhi

horrific accident in Punjabi Bagh Delhi
horrific accident in Punjabi Bagh Delhi

By

Published : Sep 14, 2022, 9:22 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां के पंजाबी बाग में रफ्तार डीटीसी की एसी बस ने स्कूटी में टक्कर मार दी, जिसकी वजह से स्कूटी सवार उस बस के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पंजाबी बाग इलाके में तेज रफ्तार डीटीसी ने एक स्कूटी सवार की जान ले ली. घटना मंगलवार शाम 6:30 बजे के करीब की है. स्कूटी सवार जा रहा था तभी डीटीसी की एसी बस की टक्कर से स्कूटी सवार बस के पहिए के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक की पहचान नांगलोई के अध्यापक नगर के रहने वाले 55 वर्षीय लक्ष्मी नारायण के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें:फायर ब्रिगेड की गाड़ी से कुचल कर निकला महिला की मौत, एक्सीडेंट या खुदकुशी की होगी जांच

वेस्ट जिला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक टाई बनाने का व्यवसाय करते थे और घटना के वक्त वह कहीं जा रहे थे, तभी माजरा से पंजाबी बाग टर्मिनल जा रही डीटीसी की एसी बस ने स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे वह बस के पिछले पहिए के नीचे आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ड्राइवर का नाम सोनू दलाल है जो द्वारका इलाके का रहने वाला है.

इससे पहले भी दिल्ली में रफ्तार के मंगोलपुरी इंडस्ट्रियल एरिया में फायर ब्रिगेड की गाड़ी से कुचलकर एक महिला की मौत हो गई थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details