नई दिल्ली:फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल में 107 वर्ष के हौज खास निवासी केवल कृष्ण देश के पहले ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने 107 साल की उम्र पार करने के बाद कोरोना का टीका लगवाया है. उन्होंने सोमवार को फोर्टिस एस्कॉर्ट हॉस्पिटल पहुंचकर वैक्सीन लगवाया. हालांकि दुष्प्रभाव को लेकर कुछ आशंकाएं थीं, लेकिन ऑब्जर्वेशन रूम में आधा घंटा बिताने के बाद बिल्कुल सही सलामत बिना किसी दुष्प्रभाव के बाहर आ गए.
इस तरह केवल कृष्ण 107 वर्ष की उम्र में देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सबसे अधिक उम्र में कोरोना का टीका लगवाने वाले व्यक्ति बन गए हैं. इसके पहले रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी तुलसीदास चावला 104 की उम्र में सर गंगाराम हॉस्पिटल में सबसे अधिक उम्र में कोरोना का टीका लगवाने वाली व्यक्ति थे. अब केवल कृष्ण ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
दो साल पहले ही हुआ है मेजर हार्ट अटैक
केवल कृष्ण बड़े हार्ट आर्टरी ब्लॉकेज को हटाने के लिए स्टेंट लगवाने वाले सबसे अधिक उम्र के भी व्यक्ति हैं. ब्रेन में 95 फीसदी ब्लॉकेज था. केवल कृष्ण ब्रेन स्ट्रोक के पेशेंट हैं. 2 साल पहले ही उन्हें गंभीर हार्ट अटैक हुआ था, तब से उनका इलाज फोर्टिस हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. अशोक सेठ की निगरानी में चल रहा है.
ये भी पढ़ें:-MCD स्वास्थ्य समिति चेयरमैन ने लगवाया कोरोना टीका, कहा सुरक्षित है वैक्सीन