दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में जिम खोलने को लेकर आदेश ना मिलने से परेशान जिम मालिक - GYM open in delhi

चूंकि 5 महीने जिम को बंद हुए हो गये. ऐसे में किराए पर जिम चला रहे जिम मालिकों को एक तो किराया देना मुश्किल हो रहा है. ऊपर से बिजली के बिल का बोझ उठाना पड़ रहा है. लेकिन 5 अगस्त से जिम खोलने की घोषणा से उनकी उम्मीदें जगी थी. लेकिन अचानक इस जानकारी से उन्हें मायूसी हुई. उनकी समझ में नहीं आ रहा कि आखिर हुआ क्या.

Delhi unlock 3
दिल्ली में जिम

By

Published : Aug 5, 2020, 5:55 PM IST

नई दिल्ली: जिम मालिकों का इंतजार अभी खत्म नहीं हुआ है. 5 तारीख से खुलने की घोषणा हुई थी, लेकिन दिल्ली सरकार की तरफ से अब तक कोई फैसला नहीं हो पाया है. इस कारण आज से जिम नहीं खुलेंगे. जबकि इसे खोलने को लेकर सारी तैयारियां जिम मालिकों ने कर ली थी.

दिल्ली में जिम खोलने को लेकर असमंजस


जिम खुलने का करना होगा अभी इंतजार


जिम खोलने का इंतजार अभी और लंबा हो गया. केंद्र सरकार ने पिछले हफ्ते जिम खोलने संबंधी गाइडलाइन में आज से जिम खोलने की घोषणा कर दी थी. लेकिन दिल्ली में इसको लेकर अब भी स्थित स्पष्ट नहीं हुई. जिसके कारण जिम नहीं खुल रहे. इससे जिम मालिकों में मायूसी है, क्योंकि पिछले दिनों केंद्र के नोटिफिकेशन के बाद उन्होंने जिम खोलने को लेकर साफ-सफाई और तमाम मेंटेनेंस का काम पूरा कर लिया.

'जिम खोलने पर क्या है असमंजस है'

चूंकि 5 महीने जिम को बंद हुए हो गये. ऐसे में किराए पर जिम चला रहे जिम मालिकों को एक तो किराया देना मुश्किल हो रहा है. ऊपर से बिजली के बिल का बोझ उठाना पड़ रहा है. 5 अगस्त से जिम खोलने की घोषणा से उनकी उम्मीदें जगी थी. लेकिन अचानक इस जानकारी से उन्हें मायूसी हुई. उनकी समझ में नहीं आ रहा कि आखिर हुआ क्या. उनका कहना है कि जिम खोलेने की घोषणा के बाद नई उम्मीद में फिर से साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन पर मोटा खर्च किया. लेकिन वो भी बेकार गया. अब सबकुछ लगभग खुल चुका है, तो जिम पर क्यों असमंजस है, सरकार चाहती क्या है.

जिम मालिक मायूस, हो रही परेशानी

मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक जिम खोलने को लेकर दिल्ली सरकार की तरफ से कोई आदेश जारी किया ही नहीं गया है. हालांकि जानकारी में ये बात सामने आई है कि अनलॉक की प्रकिया शुरू तो है लेकिन जिम पर कोई फैसला नहीं हुआ. ये भी जानकारी सामने आई है कि दिल्ली में जिम खोलने को लेकर दिल्ली आपदा प्रबंध अथॉरिटी (डीडीएमए) की मीटिंग में फैसला लिया जा सकता है. लेकिन इसकी मीटिंग की तारीख अभी तय नहीं हुई है. जो भी हो लेकिन जिम मालिक बेहद मयूस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details