नई दिल्ली:पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में मामूली कहासुनी के दौरान दोस्तों ने अपने ही दोस्त के ऊपर चाकू से हमला कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.
दोस्तों ने रोका था
जानकारी के अनुसार, शिवा परिवार के साथ नेहरू कैम्प में रहता है. वह प्राइवेट कंपनी में काम करता है. पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि बीती देर रात वह एक शादी समारोह से वापस घर लौट रहा था. वह रेलवे लाइन के पास पहुंचा तो उसके दो दोस्त अभिषेक और पप्पू ने आवाज देकर रोका.