दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ESI अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में लगी आग, 7 मरीजों की बचाई गई जान - new delhi

पश्चिमी दिल्ली के बसई दारापुर स्थित ESI अस्पताल में सुबह अचानक तीसरी मंजिल पर आग लग गई. तुरंत फायर विभाग और PCR को मामले की सूचना दी गई. मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशनों से करीब आधा दर्जन गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया.

ESI अस्पताल में लगी आग, etv bharat

By

Published : Jul 12, 2019, 1:37 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के बसई दारापुर स्थित ESI हॉस्पिटल में अचानक तीसरी मंजिल पर आग लग गई. मौके पर फायर विभाग की गाड़ियों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया.
आग हॉस्पिटल के थर्ड फ्लोर स्थित ऑर्थो के ऑपरेशन थिएटर के अंदर लगी थी.

esi अस्पताल में लगी आग

पेन्डेन्ट मल्टी यूनिट मशीन में लगी थी आग
मौके पर पहुंचे फायर ऑफिसर एके जायसवाल और स्टेशन ऑफिसर अमन कुमार लाठर ने बताया कि यह आग पेन्डेन्ट मल्टी यूनिट मशीन में लगी थी. जिससे OT में धुआं भर गया. लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया.

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम
चीफ फायर ऑफिसर अतुल गर्ग ने बताया कि 7 गाड़ियां मौके पर गई थी. साथ ही डिविजनल फायर ऑफिसर मुकेश वर्मा, असिस्टेंट डिविजनल फायर ऑफिसर एके जायसवाल, स्टेशन ऑफिसर अमन कुमार लाठर, भूपेंद्र प्रकाश समेत फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची थी.

आग में कोई हताहत नहीं
उन्होंने बताया कि सुबह 9:10 पर आग लगने की सूचना मिली थी और 15 मिनट के अंदर ही आग पर काबू पा लिया गया.
राहत की बात रही कि इस हादसे में कोई घायल या हताहत नहीं हुआ. इस घटना में 7 पेसेंट को समय रहते वहां से निकाल लिया गया.

आग लगने से बना अफरा तफरी का माहौल
ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि मशीन में मल्टी प्लग से आग लगी और फिर वह सीलिंग तक पहुंच गई. क्योंकि मशीन सीलिंग के जरिए नीचे लटका हुई थी. आग लगते और धुआं निकलते ही कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया.
लेकिन हॉस्पिटल के स्टाफ ने सूझबूझ से काम लिया और उस फ्लोर पर मौजूद लोगों को तुरन्त वहां से हटाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details