दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के सदर बाजार में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख - delhi fire

दिल्ली के सदर बाजार इलाके में एक खिलौनें की दुकान में आग लग गई. दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया, लेकिन बिल्डंग से अभी भी धुआं उठ रहा है.

fire in sadar bazar delhi mayor jay prakash arrived
सदर बाजार आग

By

Published : Jul 27, 2020, 5:55 PM IST

Updated : Aug 17, 2020, 8:41 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के सदर बाजार इलाके में आज सुबह भीषण आग लग गई. आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का महौल हो गया. आग की खबर मिलते ही दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गईं. वहीं उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर जय प्रकाश भी मौके पर पहुंचे.

दिल्ली के सदर बाजार में लगी भीषण आग

गोदाम जल कर राख

बताया जा रहा है कि सदर बाजार इलाके के तेलीवाड़ा में खिलौने की दुकान में अचानक आग लग गई. सुबह जब दुकान खोली गई थी, तो शॉर्ट सर्किट हुआ और उसके बाद आग बढ़ गई. आग इलाके में बनी दुकान में लगी थी, जिसके पीछे गोदाम था और पूरा गोदाम जल गया.

आग लगने की वजह से बिल्डिंग का कुछ हिस्सा भी गिर रहा है. जिसके बाद बिल्डिंग खतरे में है. आसपास का इलाका खाली कराया गया है. दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर काम कर रही है. आग पर कंट्रोल किया जा चुका है, लेकिन बिल्डिंग से धुआं उठ रहा है. किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है.

Last Updated : Aug 17, 2020, 8:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details