नई दिल्ली: टैगोर गार्डन इलाके में एक घर में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग की लपटें तेजी से फैलने लगी. गनीमत रही कि फायरब्रिगेड की गाड़ी वक्त पर आ गई जिससे ना कोई आग की चपेट में आया और पूरा घर जलने से बच गया.
टैगोर गार्डन इलाके में अचानक एक घर में आग लग गई और देखते-देखते आग तेजी से फैल गई. आग लगने की घटना टैगोर गार्डन के ही ब्लॉक में लगी. मिली जानकारी के अनुसार सर्दी से बचने के लिए ऐसी का ब्लोर चल रहा था और आशंका जताई जा रही है कि उसी दौरान शॉर्ट सर्किट होने की वजह से घर में आग लगी. गनीमत यह रही कि आग घर के बाहरी हिस्से में लगी और आग लगने के बारे में जल्द पता लग गया. फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गई और जल्द काबू पा लिया गया.
टैगोर गार्डन इलाके में लगी आग, दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू - वेस्ट दिल्ली में आग की घटना
टैगोर गार्डन इलाके में अचानक एक घर में आग लग गई और देखते-देखते आग तेजी से फैल गई. मिली जानकारी के अनुसार, यह आग शॉर्ट सर्किट से लगने की आशंका जताई जा रही है.
टैगोर गार्डन इलाके में लगी आग
सर्दियों में अकसर आग लगने की घटना में तेजी आ जाती है और अधिकतर आग की घटना या अंगीठी जलाने या फिर शॉर्ट सर्किट की वजह से होती है. आग की इस घटना में भी शॉर्ट सर्किट ही वजह बना. फिलहाल गनीमत की बात यह रही कि घर का नुकसान तो हुआ लेकिन कोई इस आग की चपेट में नहीं आया.