नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इन दिनों मौसम में आए बदलाव के कारण तापमान में कमी आई है. बावजूद उसके आग लगने की घटनाओं में कोई कमी नहीं आई है. ताजा मामला वेस्ट दिल्ली के मायापुरी इलाके का बताया जा रहा है. यहां जीप सर्विस सेंटर में अचानक एक जीप में आग लग गई. घटना रविवार की है. गनीमत रही इस घटना में कोई कर्मचारी आग की चपेट में नहीं आया. पुलिस आगजनी के कारणों का पता लगाने में जुटी है.
अब जीप में लगी आग: देखते ही देखते आग तेजी से फैलने लगी. मौके पर मौजूद कर्मचारियों की मदद से फायर एक्सटिंग्विशर से आग पर काबू पाया गया. इसके बाद चारों और काफी मात्रा में धुआं फैल गया. आनन-फानन में आसपास खड़ी अन्य कारों को वहां से फौरन हटाया गया, ताकि आग दूसरी गाड़ियों में नहीं लगे. इस बीच फायर विभाग को भी घटना की जानकारी दी गई. हालांकि, फायर ब्रिगेड की गाड़ी के आने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया.