नई दिल्ली: हरी नगर इलाके के दयाल हॉस्पिटल के एमरजेंसी वॉर्ड के जेंट्स टॉयलेट से एक नवजात भ्रूण मिलने की बात सामने आई. दूसरी तरफ उसी अस्पताल में दुष्कर्म पीड़िता की इलाज के दौरान मौत हो गई. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी व पीड़ित के परिजनों से पूछताछ कर रही है.
अस्पताल के टॉयलेट में मिला भ्रूण उपचार के दौरान हुई मौत
पुलिस के मुताबिक नारायणा थाना क्षेत्र में एक शख्स ने 15 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. जब पीड़िता गर्भवती हो गई तो परिजनों ने उनका गर्भपात करा दिया. इस दौरान पीड़िता की तबीयत काफी बिगड़ गई, जिसके बाद परिजनों ने उसे डीडीयू अस्पताल में भर्ती करा दिया, यहां उपचार के दौरान किशोरी ने दम तोड़ दिया.
ये है पूरा मामला
मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पुलिस यह भी पता कर रही है कि किशोरी का गर्भपात कहां कराया गया. जानकारी के अनुसार पीड़िता अपने माता-पिता के साथ नारायणा इलाके में रहती थी. पीड़िता स्कूल नहीं जाती थी और घर में ही रहती थी. इनके पिता नारायणा में ही फैक्ट्री में काम करते हैं. जिस मकान में किशोरी रहती थी, उसी मकान के एक कमरे में आरोपी भी रहता था.
आरोपी ने बहला फुसलाकर किशोरी को झांसे में लिया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. जब पीड़िता के माता- पिता को आरोपी पर संदेह हुआ तो उन्होंने अपनी बेटी को आरोपी से दूर करने की कोशिश की. लेकिन जब पीड़िता के गर्भवती होने की बात माता-पिता को पता चली तो उन्होंने उसका गर्भपात कराने की कोशिश की. इस दौरान किशोरी की तबीयत अचानक खराब हो गई जिसके बाद परिजनों ने पीड़िता को अस्पताल में भर्ती करा दिया. पुलिस के अनुसार अभी यह पता किया जा रहा है कि गर्भपात की कोशिश को कहां अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सो के तहत मामला दर्ज किया है