दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Fake Income Tax Raid: दिल्ली में 'स्पेशल 26' की तर्ज पर बिजनेसमैन के घर पड़ी नकली रेड, 4 गिरफ्तार

दिल्ली के जनकपुरी इलाके में एक व्यवसायी के घर 7 लोग छापा मारने के लिए पहुंचे. इन अधिकारियों में एक महिला भी शामिल थी. पुलिस ने मामले में अभी तक 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

दिल्ली में 'स्पेशल 26' के तर्ज पर नकली रेड
दिल्ली में 'स्पेशल 26' के तर्ज पर नकली रेड

By

Published : Aug 6, 2023, 7:52 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के जनकपुरी इलाके में फिल्म 'स्पेशल 26' के तर्ज पर एक बिजनेसमैन के घर नकली रेड पड़ी है. लिफ्ट का व्यवसाय करने वाले बिजनेसमैन के घर इनकम टैक्स के 7 लोग छापा मारने पहुंचे. दिल्ली पुलिस की टीम ने इस मामले में शिकायत के बाद अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि तीन लोग अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. शिकायकर्ता की पहचान कुलजीत सिंह के तौर पर हुई है. पुलिस द्वारा मामले की छानबीन लगातार की जा रही है.

नकली इनकम टैक्स टीम ने मारी घर पर रेड:जनकपुरी थाना इलाके में बिजनेसमैन कुलजीत सिंह के घर पर अचानक 7 लोग आते हैं. उसमें से एक खुद को दिल्ली पुलिस का हेड कांस्टेबल बताता है, जबकि दूसरा इनकम टैक्स का अधिकारी बताया. इस दौरान व्यवसायी को डरा धमका कर कालेधन के बारे में पूछताछ की गई. काफी देर तक व्यवसायी के परिवार वालों से भी पूछताछ की गई. इस दौरान जब नकली इनकम टैक्स टीम को जब कुछ भी जानकारी नहीं मिली तो सभी वापस लौट गए. इस मामले में बिजनेसमैन को शक हुआ, तो उसने पुलिस में इसकी शिकायत की. जिसके बाद जनकपुरी थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई.

डीसीपी का मामले पर बयान: वेस्ट जिला पुलिस के डीसीपी विचित्र वीर के अनुसार, इस मामले में पुलिस ने छानबीन के बाद चार लोगों को अरेस्ट कर लिया है. उन्होंने बताया कि इस वारदात में कुल 7 लोगों के नाम सामने आए हैं. बाकी 3 लोगों की धरपकड़ के लिए छापेमारी चल रही हैं. उन्होंने बताया की सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है. हमारा फोकस अभी उन लोगों पर है जो अभी फरार चल रहे हैं, उनकी गिरफ्तारी जरूरी है. यह सब लोग एक बार पकड़ में आ जाए, तभी क्लियर हो पाएगा कि पूरा मामला किस तरह से इन लोगों ने किया.

  1. ये भी पढ़ें:Delhi Crime: महंगी कारों की चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, 13 करोड़ की 25 कारें बरामद
  2. ये भी पढ़ें:Noida Crime: नोएडा की महिला को साइबर ठगों ने लगाया 69 लाख का चूना, केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details