नई दिल्लीःवेस्ट दिल्ली के राजा गार्डन इलाके में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है और जो सब-वे पिछले 9 महीने से बंद पड़ा था, उसे अब खोल दिया गया है. इस वजह से लोगों की सहूलियत बढ़ गई है. दरअसल सबवे के बंद होने के कारण लोगों को जान हथेली पर रखकर सड़क पार करना पड़ता था.
ईटीवी भारत की खबर का असरः राजा गार्डन का सब-वे फिर खुला - राजा गार्डन सबवे खुला
एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. दरअसल, राजा गार्डन रिंग रोड के पास लोगों को सुरक्षित सड़क पार करने के लिए सबवे बनाया गया था, जो पिछले आठ 9 महीने से बंद पड़ा हुआ था. वहीं ईटीवी भारत के द्वारा खबर दिखाए जाने के बाद इस सब-वे को खोल दिया गया है.
बताया गया कि यहां से ट्रैफिक की काफी आवाजाही रहती है. ऐसे में सबवे बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. वहीं ईटीवी भारत की टीम को जब इस सबवे के बंद होने की जानकारी मिली, तब टीम ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया. साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों की जानकारी में भी लाया, जिसकी वजह से अब इस सबवे का ताला फिर से खोल दिया गया है.
बता दें कि ईटीवी भारत सामाजिक सरोकारों से जुड़ी खबरों को हमेशा ना सिर्फ प्रमुखता से दिखाता है, बल्कि उन समस्याओं को संबंधित विभागों तक भी ले जाता है. इसी वजह से कई बार खबर का असर देखने को मिलता है और सबवे की खबरों में भी इसी वजह के खबर का असर देखने को मिला है.