दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असरः राजा गार्डन का सब-वे फिर खुला - राजा गार्डन सबवे खुला

एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. दरअसल, राजा गार्डन रिंग रोड के पास लोगों को सुरक्षित सड़क पार करने के लिए सबवे बनाया गया था, जो पिछले आठ 9 महीने से बंद पड़ा हुआ था. वहीं ईटीवी भारत के द्वारा खबर दिखाए जाने के बाद इस सब-वे को खोल दिया गया है.

etv bharat news impact raja garden sub way opened
राजा गार्डन का सबवे फिर खुला

By

Published : Dec 14, 2020, 4:15 PM IST

नई दिल्लीःवेस्ट दिल्ली के राजा गार्डन इलाके में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है और जो सब-वे पिछले 9 महीने से बंद पड़ा था, उसे अब खोल दिया गया है. इस वजह से लोगों की सहूलियत बढ़ गई है. दरअसल सबवे के बंद होने के कारण लोगों को जान हथेली पर रखकर सड़क पार करना पड़ता था.

राजा गार्डन का सबवे फिर खुला

बताया गया कि यहां से ट्रैफिक की काफी आवाजाही रहती है. ऐसे में सबवे बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. वहीं ईटीवी भारत की टीम को जब इस सबवे के बंद होने की जानकारी मिली, तब टीम ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया. साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों की जानकारी में भी लाया, जिसकी वजह से अब इस सबवे का ताला फिर से खोल दिया गया है.

बता दें कि ईटीवी भारत सामाजिक सरोकारों से जुड़ी खबरों को हमेशा ना सिर्फ प्रमुखता से दिखाता है, बल्कि उन समस्याओं को संबंधित विभागों तक भी ले जाता है. इसी वजह से कई बार खबर का असर देखने को मिलता है और सबवे की खबरों में भी इसी वजह के खबर का असर देखने को मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details