नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के राजा गार्डन रोड पर स्थित फुट ओवर ब्रिज के लिए लिफ्ट लगाने के लिए काम शुरू कर दिया गया है. इस फुट ओवर ब्रिज पर लगाया गया एस्कलेटर काफी समय से खराब पड़ा हुआ था. जिसकी वजह से इसका कोई उपयोग नहीं कर रहा था.
राजा गार्डन रोड पर स्थित फुट ओवर ब्रिज पर खराब हुए एस्केलेटर का काम शुरू जान जोखिम में डाल रहे थे लोग
कई जगह से एस्केलेटर टूटने की कगार पर भी पहुंच गया था. ऐसे में ज्यादातर लोग चौराहे से ही सड़क पार कर रहे हैं और अपनी जान जोखिम में डाल रहे थे. जिसके बाद मजदूरों के द्वारा लिफ्ट बनाने का काम जोर शोर से किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि जल्द ही बनकर लिफ्ट तैयार हो जाएगा.
लिफ्ट बनने से लोगों को होगी आसानी
बता दें कि यह फुट ओवर ब्रिज काफी व्यस्त रिंग रोड पर स्थित है और ज्यादातर लोग एक्सलेटर का इस्तोमाल करते हैं. क्योंकि इससे उन्हे सीढ़ी चढ़ने से आजादी मिल जाती है. लेकिन इसके खराब होने से लोग मजबूरन सड़क पार कर जान जोखिम में डाल रहे थे. अब लिफ्ट बनने से लोगों को आसानी होगी.