नई दिल्ली:वेस्ट दिल्ली के रमेश नगर इलाके में मुख्य सड़क पर कूड़े का ढ़ेर लगा है, लेकिन इलाके में ना तो सफाई हो रही है. वहीं इलाके में कोई कूड़ा घर भी नहीं बनवाया गया है. लोगों का कहना है कि कुछ समय पहले तक यहां एक कूड़े बॉक्स था. लेकिन एमसीडी ने उसे भी हटा दिया. जिसके कारण इलाके में सड़कों पर कूड़ा फैला रहता है.
रमेश नगर में एमसीडी के सफाई के दावे फेल
रमेश नगर इलाके में मुख्य नजफगढ़ रोड से राजा गार्डन रिंग रोड की तरफ जाने वाली सड़क के दोनों तरफ कूड़े का ढेर लगा है. यहां तक कि आधी सड़कों तक कूड़ा ही कूड़ा है. इसके कारण आसपास रहने वाले लोगों को इससे परेशानी तो होती ही है. साथ में यहां से गुजरने वाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ये हाल पिछले लंबे समय से चला आ रहा है.