नई दिल्ली :नवंबर महीने में वेस्ट जिला के अलग-अलग थाना इलाके में तेज रफ्तार के कारण जहां कुछ लोगों की मौत हुई वहां कई लोग घायल हुए. इस महीने के महज 22 दिन के अंदर लगभग एक्सीडेंट की 6 घटनाएं हुई. सभी घटनाओं की वजह गाड़ी की तेज रफ्तार बताई गई है. ताजा मामला उत्तम नगर इलाके का है जहां तेज रफ्तार बाइक ने सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया.
फिलहाल घायल का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. हालांकि बाइक सवार का पता नहीं चल पाया है. पुलिस हादसे वाली जगह के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. हादसा मंगलवार देर रात का बताया जा रहा. इससे पहले 6 नवंबर को तिलक नगर थाना इलाके में तेज रफ्तार कार की वजह से एक बाइक सवार हादसे का शिकार हो गए, जिसमें बाइक सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया था.
ये भी पढ़ें : Road Accident: तिलक नगर में दिखा रफ्तार का कहर, कार पेड़ से टकराई कार, चार लोग गंभीर रूप से घायल
वहीं, 17 नवंबर को तेज रफ्तार कार जनकपुरी इलाके में सड़क पार करने के लिए बनाए गए फुट ओवर ब्रिज की सीढ़ी से जा टकराया. इसमें कार सवार बुरी तरह से घायल हो गया. इसके बाद 19 नवंबर को राजौरी गार्डन थाना इलाके के टैगोर गार्डन में मुख्य नजफगढ़ रोड पर राजौरी गार्डन से तिलक नगर आने वाली सड़क पर स्कूटी सवार एक परिवार को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. इस टक्कर से पिता और दो बेटे की मौत हो गई. जबकि एक महिला घायल हो गई थी.
वहीं, मोती नगर थाना इलाके में 24 नवंबर को हुए एक सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई थी. जबकि इस घटना में पांच लोग घायल हो गए थे. दरअसल हादसा मोती नगर फ्लाईओवर पर हुआ जब तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ से आ रहे कार से टकरा गई. इस टक्कर से स्कॉर्पियो में बैठी युवती गाड़ी से बाहर उछलकर फ्लाईओवर के नीचे जा गिरी थी.
एक हादसा रघुवीर नगर इलाके में हुई, जहां तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें ई रिक्शा चालक घायल हो गया था. पुलिस और स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना भी तेज रफ्तार के कारण ही हुई थी.
ये भी पढ़ें :Delhi Road Accident: तेज रफ्तार पिकअप वैन ने स्कूटी में मारी टक्कर, दो युवकों की गई जान