नई दिल्ली:उत्तम नगर इलाके में बीती रात रेहड़ी-पटरी वालों द्वारा मारपीट और दुकान में लूटपाट की घटना के विरोध में व्यापारियों ने दुकान बंद कर, मार्च निकाला. इस बीच दिल्ली पुलिस के आश्वासन के बाद व्यापारी शांत हुए.
झगड़े के बाद सड़क पर व्यापारी
बीती रात मिलाप नगर मार्किट के एक दुकानदार ने जब दुकान के आगे लगाने वाले रेहड़ी वाले को हटने कहा, तो उसे गुस्सा आया और कुछ देर बाद रेहड़ीवाले ने दुकान में घुसकर ना सिर्फ दुकानदार से मारपीट की, बल्कि दुकानदार का आरोप है कि गल्ला भी लूट लिया. इसके विरोध में शनिवार को व्यापारियों ने मार्केट बंद कर, स्थानीय पुलिस और रेहड़ी पटरी वालों के खिलाफ मार्च निकाला. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची बिंदापुर थाने की पुलिस और आला अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद मार्च समाप्त हुआ.