नई दिल्लीः दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन के बीच शराब के ठेके सोमवार से खोलने का आदेश जारी किया था. जिसके बाद दिल्ली में कई ठेकों पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई थी और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां भी उड़ी थी. वहीं कई इलाकों में तो भीड़ को काबू करने में पुलिस के पसीने भी छूट गए थे, जिसके लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया.
नजगफगढ़ः शराब के शौकीनों पर दिल्ली पुलिस ने भांजी लाठियां - Lockdown
दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन के बीच शराब के ठेके सोमवार से खोलने का आदेश जारी किया था, जिसके बाद सोमवार को शराब की दुकानों भीड़ देखी गई थी और कई दुकानों को बंद कर दिया गया था. वहीं आज उत्तम नगर रोड स्थित शराब की दुकान पर भी वैसी ही हालत देखने को मिली, पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी.
वहीं कल के बिगड़े हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार ने शराब पर कोरोना टैक्स वसूलने के लिए शराब पर 70 प्रतिशत टैक्स वसूलने का आदेश जारी कर दिया. लेकिन शराब पीने वालों की ऐसी दीवानगी दिखी कि वो आज सुबह से ही लंबी लाइन लगाकर खड़े हुए हैं. किसी के हाथों में थैला है तो कोई कंधे पर बैग टांगे खड़ा है.
नजगफगढ़ उत्तम नगर रोड स्थित शराब की दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोल घेरे बनाए गए. उधर कुछ लोग लाइन में लग गए. वहीं पुलिस के बार-बार मना करने पर भी लोग मानने को तैयार नहीं दिखे. जिसके बाद पुलिस को लाठियां बरसानी पड़ी.