नई दिल्ली:पश्चिमी दिल्ली जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, जो वाहन चोरी करने के साथ-साथ झपटमारी की घटना को भी अंजाम देते थे. इनमें से एक मुख्य आरोपी पर पहले से 30 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि दूसरे आरोपी पर 15 मामले दर्ज हैं. वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार 14 सितंबर को स्पेशल स्टॉफ में तैनात हेड कांस्टेबल संदीप को एक सीक्रेट इन्फॉर्मेशन मिली कि दो शातिर वाहन चोर इलाके में मोबाइल फोन बेचने आने वाले हैं.
इस जानकारी के मिलने के बाद ऑपरेशन सेल के एसीपी अरविंद कुमार के निर्देशन में और स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर अशोक कुमार के नेतृत्व में टीम बनाई गई. दोनों बदमाशों के शिवाजी कॉलेज के पास आने की जानकारी मिली थी, जिसके मद्देनजर वहां स्पेशल स्टाफ टीम ने जाल बिछाया और दोनों ही आरोपी को स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के नाम मनिंदरजीत सिंह उर्फ मनिंदर सिंह उर्फ मनी है, जो तिलक नगर के गुरु नानक नगर का रहने वाला है. जबकि दूसरे आरोपी का नाम अमरीक सिंह उर्फ राजू उर्फ लकी है. यह चंद्र विहार निहाल विहार का रहने वाला है.