दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi crime: कोरोना में बंद हुआ धंधा तो दो दोस्तों ने शुरू किया वाहन चुराने का काम, अब पुलिस के हत्थे चढ़े

दिल्ली की वेस्ट जिला पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक पर 30 मामले दर्ज हैं तो दूसरे पर करीब 15 मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बड़ी सफलता मिलने की बात कह रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 16, 2023, 12:24 PM IST

नई दिल्ली:पश्चिमी दिल्ली जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, जो वाहन चोरी करने के साथ-साथ झपटमारी की घटना को भी अंजाम देते थे. इनमें से एक मुख्य आरोपी पर पहले से 30 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि दूसरे आरोपी पर 15 मामले दर्ज हैं. वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार 14 सितंबर को स्पेशल स्टॉफ में तैनात हेड कांस्टेबल संदीप को एक सीक्रेट इन्फॉर्मेशन मिली कि दो शातिर वाहन चोर इलाके में मोबाइल फोन बेचने आने वाले हैं.

इस जानकारी के मिलने के बाद ऑपरेशन सेल के एसीपी अरविंद कुमार के निर्देशन में और स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर अशोक कुमार के नेतृत्व में टीम बनाई गई. दोनों बदमाशों के शिवाजी कॉलेज के पास आने की जानकारी मिली थी, जिसके मद्देनजर वहां स्पेशल स्टाफ टीम ने जाल बिछाया और दोनों ही आरोपी को स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के नाम मनिंदरजीत सिंह उर्फ मनिंदर सिंह उर्फ मनी है, जो तिलक नगर के गुरु नानक नगर का रहने वाला है. जबकि दूसरे आरोपी का नाम अमरीक सिंह उर्फ राजू उर्फ लकी है. यह चंद्र विहार निहाल विहार का रहने वाला है.

पुलिस के अनुसार मनिंदर सिंह और अमरीक सिंह की मुलाकात 2019 में हुई थी. फिर दोनों में दोस्ती हुई और फिर दोनों ने मिलकर चिकन कार्ट का काम शुरू किया लेकिन कोविड के कारण काम बंद हो गया, जिसके बाद दोनों ने एक साथ मिलकर आपराधिक वारदातों को अंजाम देने में जुट गए. आपको बता दें कि मनिंदर सिंह इससे पहले साल 2000 में गिरफ्तार हुआ था जबकि अमरीक सिंह 2021 में गिरफ्तार हो चुका है. पुलिस के अनुसार जहां मनिंदर सिंह पर 30 अलग-अलग आपराधिक मामले दर्ज है वहीं अमरीक पर 15 मामले पहले से दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें: Murder In Delhi: सरिता विहार में महज मोबाइल फोन लूटने के लिए लूटेरों ने एक युवक की हत्या की

ये भी पढ़ें: लव मैरेज के बाद जरूरत पूरी करने के लिए दो सगे भाई बन गए लुटेरे, द्वारका AATS ने दबोचा

For All Latest Updates

TAGGED:

Good work

ABOUT THE AUTHOR

...view details