दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने तिलक विहार में एक चोर को किया अरेस्ट - तिलक विहार में चोर अरेस्ट

दिल्ली में लूट और चोरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी कड़ी में तिलक विहार पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने चोरी की एक स्कूटी और दो मोबाइल भी बरामद किए हैं.

delhi police arrested thief in tilak vihar
दिल्ली पुलिस

By

Published : May 28, 2021, 12:04 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के तिलक विहार थाने में 22 मई को इलाके के एक व्यक्ति ने घर से मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद चौकी इंचार्ज सचिन के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल रमेश और कॉन्स्टेबल सुनील की टीम बनाई गई. जिसमें टीम ने टेक्निकल सर्विलांस और लोकल खबरी की मदद से 26 मई को आरोपी हरजीत उर्फ चीकू के केशोपुर मंडी आने की जानकारी मिली.

तिलक विहार में एक चोर को किया अरेस्ट

जानकारी में ये पता चला कि वो चोरी का मोबाइल बेचने आ रहा है. जिसके आधार पर तिलक विहार पुलिस ने जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार किया. जिस स्कूटी पर हरजीत आया था, वो जांच के दौरान कीर्ति नगर इलाके से चोरी की पाई गई. साथ ही तलाशी के दौरान आरोपी हरजीत के पास से दो चोरी के मोबाइल भी मिले हैं. इसकी गिरफ्तारी से 3 मामले सुलझाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details