दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Snatcher Arrested in Delhi: दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर स्नैचर, चोरी का सामान बरामद - दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर स्नैचर

हरि नगर पुलिस ने स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से 5 मोबाइल और चोरी की स्कूटी भी बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस उसके खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है.

दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर स्नैचर
दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर स्नैचर

By

Published : Feb 25, 2023, 12:07 PM IST

नई दिल्ली: वेस्ट जिला इलाके में पुलिस सक्रिय स्नैचरों के खिलाफ पिछले कुछ समय से सख्त कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में हरी नगर चौकी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक सक्रिय शातिर स्नैचर को पकड़ा है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से चोरी की 5 मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की गई है. आरोपी की पहचान विवेक, निवासी रघुवीर नगर के रूप में हुई है. इस शातिर स्नैचर पर पहले से 2 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

हरि नगर से शातिर स्नैचर गिरफ्तार:डीसीपी घनश्याम बंसल ने बताया कि 23 फरवरी को हरी नगर चौकी इंचार्ज एसआई सचिन, हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार, हेड कांस्टेबल राहुल और कांस्टेबल विनोद के साथ हरी नगर इलाके में पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रहे थे. तभी उनकी नजर एक युवक के ऊपर पड़ी, जो बाइक पर बैग रखकर वहां से जा रहा था. पुलिस को उसके हाव-भाव संदिग्ध लग रहे थे, इसी वजह से पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने लगा. हालांकि पुलिस ने कुछ दूर पीछा कर उसे पकड़ लिया.

जब उसके बैग की तलाशी ली, तो उसके पास से चोरी के 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए. पूछताछ में उसने बताया कि मोबाइल उसने मौर्य एनक्लेव, पंजाबी बाग, जहांगीरपुरी और हरी नगर थाना इलाके से छीनी थी. वहीं जब उसके मोटरसाइकिल की जांच की गई तो वह भी राजौरी गार्डन इलाके से चोरी की निकली. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह वेस्ट जिले के अलावा दिल्ली के दूसरे जिले में भी चोरी और स्नैचिंग की वारदातों को काफी समय से अंजाम दे रहा था.

ये भी पढ़ें:Wrestler Arrested with Aarms: नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड विजेता हथियार के साथ गिरफ्तार

फिलहाल पुलिस उसके खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है. इसके साथ पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गिरफ्तार बदमाश चोरी और स्नैचिंग की वारदातों को अकेला ही अंजाम देता था, या फिर उसके कुछ और साथी भी शामिल है. गौरतलब है कि वेस्ट जिला इलाके में पुलिस लगातार स्नैचरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी का नतीजा है कि पिछले कुछ दिनों में पुलिस टीम ने कई स्नैचर को पकड़ा है.

ये भी पढ़ें:वसंत विहारः पुलिसकर्मियों पर नौकरानी को थाने में थर्ड डिग्री देने का आरोप, महिलाओं ने की जमकर नारेबाजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details