दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Crime: नीरज बवानिया गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार, हत्या मामले में चल रहा था फरार

दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर नीरज बवानिया गैंग के एक सक्रिय शार्प शूटर नरेंद्र उर्फ घोड़ा को गिरफ्तार किया है. इसे 2017 में ही वांटेड घोषित किया गया था. इसने नीतू दाबोदिया गैंग के राजेश उर्फ दुर्मुट की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 3, 2023, 3:03 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली क्राइम ब्रांच के उत्तरी रेंज-1 की टीम ने गैंगस्टर नीरज बवानिया गैंग के एक सक्रिय शार्प शूटर नरेंद्र उर्फ घोड़ा को गिरफ्तार किया है. इसे 2017 में थाना प्रशांत विहार में दर्ज मामले में वांटेड घोषित किया गया था. इसकी सूचना हेड कांस्टेबल नीरज कुमार को मिली थी. नीरज बवानिया गैंग का शार्प शूटर नरेंद्र हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है. यह प्रशांत विहार के मामले में फरार चल रहा है. होड कॉन्सेटबल को सूचना मिली कि नरेंद्र किसी से मिलने के लिए रोहिणी के सेक्टर 10 स्थित जापानी पार्क के पास आने वाला है. समय पर एक्शन लेकर उसे पकड़ा जा सकता है.

डीसीपी संजय भाटिया की देखरेख में सहायक आयुक्त विवेक त्यागी की निगरानी में इंस्पेक्टर सतीश मलिक, हेड कांस्टेबल नीरज कुमार, नरेंद्र, विकास डबास और मनदीप ने जापानी पार्क, रोहिणी में छापा मारा और नरेंद्र उर्फ घोड़ा को पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान नरेंद्र उर्फ घोडा ने खुलासा किया कि उसने अपने सहयोगियों संदीप, आशीष, अश्वनी और संजय के साथ गांव आसोदा में रणबीर उर्फ गोलू और धौला की हत्या की थी. साल 2013 में वह जेल में रहने के दौरान झज्जर के रहने वाले काला के संपर्क में आया. फिर यह नीरज बवानिया-काला असोदिया गैंग में शामिल हो गया.

पुलिस के अनुसार अशोक प्रधान और उसके साथियों ने रोहतक कोर्ट के सामने काला असोदिया की हत्या कर दी थी. साल 2017 में नरेंद्र उर्फ घोड़ा को जब कोर्ट से जमानत मिल गई तो उसने अपने साथियों मोहित, प्रवीण उर्फ मोटा, राज कुमार उर्फ भोमा, अजय और सतीश के साथ मिलकर काला असोदिया की हत्या का बदला लेने की योजना बनाई. फिर 29 अप्रैल 2017 को रोहिणी कोर्ट परिसर में नीतू दाबोदिया गैंग के राजेश उर्फ दुर्मुट की गोली मारकर हत्या कर दी. उसे इस मामले में जून 2017 में हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था. इसमें थाना प्रशांत विहार में मामला दर्ज था. जब बाद में जमानत पर रिहा हो गया तो फिर यह अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गया था. इस मामले में उसे वांटेड अपराधी घोषित किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details