नई दिल्ली: एमसीडी मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने वेस्ट जोन के निगम पार्षदों के साथ मीटिंग की और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान नगर निगम की नवनिर्वाचित मेयर ने हर जोन में स्कूल, कम्युनिटी सेंटर, पार्क, अस्पताल, सड़कें और नालों के हालात की समीक्षा की. मेयर को अलग-अलग इलाके के पार्षदों द्वारा कुछ समस्याओं के बारे में भी बताया गया.
शैली ओबेराय ने अधिकारियों व पार्षदों के साथ की बैठक: मीटिंग में पार्षदों ने कहा कि पार्कों के पंप खराब हैं, पंप सही करने के बावजूद दो-तीन दिन में खराब हो जाते हैं. कूड़े वाली गाड़ी कूड़ा उठाने नहीं आती है. पार्षदों द्वारा ऐसा कहने के बाद मेयर ने निर्देश दिए कि इन समस्याओं का समाधान करने के लिए डीसी अलग-अलग इलाके का दौरा करेंगे और इसकी हर महीने समीक्षा बैठक होगी. शैली ओबेरॉय ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य स्थानीय मुद्दों को समझना, पार्षद द्वारा अलग-अलग समस्याओं को उठाना और उनका सामूहिक रूप से निवारण करना है.
उन्होंने एमसीडी के जोनल अधिकारियों को भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने को कहा है. साथ ही अधिकारियों को समस्याओं के तत्कालीन और दीर्घकालीन समाधान बताने के लिए कहा है. उन्होंने अधिकारियों और पार्षदों से कहा कि क्षेत्र के बेहतर विकास के लिए एक दूसरे का सहयोग बहुत जरूरी है और पार्षदों को भी लोगों की समस्याएं जानने के लिए अपने वार्ड का लगातार दौरा करना चाहिए. मेयर द्वारा अधिकारियों को जॉन में मौजूद सफाई कर्मचारियों की रिपोर्ट पेश करने के भी निर्देश दिए है.
मेयर शैली ओबरॉय ने शिक्षा विभाग और पार्किंग से जुड़े मुद्दे पर अधिकारियों के साथ बैठक कर उनके द्वारा किए जा रहे कामों का जायजा लिया. दिल्ली नगर निगम के शिक्षा विभाग के अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए कि सभी निगम विद्यालय में छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे. साथ ही निगम विद्यालयों में पढ़ने वाले छोटे बच्चों के लिए आया की भी नियुक्ति करने के निर्देश दिए गए है.