नई दिल्ली:अनलॉक के तीनों चरण में दिल्ली में लगभग सब चीजें खुल गई हैं लेकिन अभी तक जिम खोलने की इजाजत ना मिलने से जिम मालिक बेहद परेशान हैं. उनका कहना है कि बाजार खोलने के बाद से तो उन्हें समझ नहीं आ रहा कि जिम क्यों अब तक बंद रखे जा रहे हैं.
जिम मालिक ने सरकार से लगाई आस
जिम मालिक लगा रहे हैं सरकार से गुहार
वेस्ट दिल्ली के हरि नगर में जिम चलाने वाले सुमित इन दिनों बेहद तनाव की स्थिति झेल रहे हैं. उनका कहना है कि जब पिछले महीने केंद्र सरकार ने जिम खोलने के निर्देश दिए थे. तब एक आस जगी थी, लेकिन दिल्ली सरकार की ओर से जिम खोलने को लेकर फैसले से इनकी बेचैनी बढ़ गई. इसी दौरान कई जिम ट्रेनर के सुसाइड करने की भी खबरें आई हैं.
जिम मालिक सुमित का कहना है कि एक तो जिम बंद हुए छह महीने हो गए. इस दौरान भी बिजली का बिल आता रहा. अब दोबारा जब जिम खोलने की बात आई. तब हमने जिम की साफ-सफाई, मेंटेनेंस पर लाखों खर्च किए लेकिन जिम खोलने की इजाजत नहीं दी गई. अब जब भी सरकार दोबारा जिम खोलने को लेकर फैसला लेगी तो हमें फिर से इतना खर्च करना पड़ेगा.
जिम में सैनिटाइजेशन के इंतजाम
उनका कहना है कि किराए पर जिम चलाने के कारण उनकी हालत एकदम खराब हो गई है. सरकार को हमारी भी सुननी चाहिए. साप्ताहिक बाजार जब खोला जा सकता है. जहां सोशल डिस्टेंसिंग का कितना पालन होगा सबको पता है लेकिन जिम में तो सैनिटाइजेशन से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन तक का सारा इंतजाम हो चुका था. लेकिन फिर भी नहीं खोले जा रहे. सुमित जैसे सैकड़ों जिम मालिक सरकार की ओर आस लगाए बैठे हैं कि कब ये जिम खोलने का आदेश दिए जाए. तो उन लोगों की भी जिंदगी की गाड़ी पटरी पर आए.