नई दिल्ली: दिल्ली वेस्ट जिले के जनकपुरी इलाके के नाले में युवक की डेड बॉडी मिली. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि यह मौत महज एक हादसा है या हत्या. अब तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है.
नाले में मिली डेड बॉडी: मंगलवार सुबह जनकपुरी थाना इलाके स्थित एक नाले में डेड बॉडी मिलने से सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ-साथ क्राइम टीम भी पहुंच गई और आसपास के लोगों को बुलाकर सबसे पहले डेड बॉडी के पहचान की कोशिश में जुट गई.
पुलिस की तमाम कोशिशें के बावजूद मौके पर शव की पहचान नहीं हो पाई. इसके बाद डेड बॉडी को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार सुबह कूड़ा वाला कूड़ा बीनने आया था सबसे पहले उसी ने डेड बॉडी देखी और आसपास के लोगों को बताया.