दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पश्चिम विहारः बुलडोजर से गिराया गया सीनियर सिटीजन वेलफेयर सेंटर, लोगों में भारी गुस्सा - डीडीए का बुलडोजर

पश्चिम विहार के एकता अपार्टमेंट में डीडीए का बुलडोजर चला है. यहा बने सीनियर सिटीजन वेलफेयर सेंटर को तोड़ दिया गया गया है. जबकि स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं.

dda fired bulldozer on paschim vihar senior citizen welfare center
सीनियर सिटीजन वेलफेयर सेंटर

By

Published : Aug 22, 2020, 3:08 PM IST

नई दिल्लीः यूं तो सरकार हो या एजेंसी इलाके को हरा-भरा रखने के लिए आरडब्ल्यूए का सहयोग मांगती है और सहयोग देती भी है. लेकिन पश्चिम विहार के ए-2 ब्लॉक स्थित एकता अपार्टमेंट में डीडीए का बुलडोजर पार्क को तहस-नहस करने में लगा है. पार्क के कोने पर बना सीनियर सिटीजन वेलफेयर सेंटर को भी तोड़ दिया गया है. साथ ही पार्क में लगे झूलों को भी तोड़ दिया गया है. इस बात से एकता अपार्टमेंट के लोग बेहद खफा हैं.

सीनियर सिटीजन वेलफेयर सेंटर में डीडीए का तोड़फोड़

दिलचस्प बात यह है कि इस सेंटर का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने किया था. उन्होंने 2018 में इसका उद्घाटन किया था और वे इस क्षेत्र के सांसद भी हैं. इतना ही नहीं, यहां के आप विधायक और दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस केंद्र को एक एसी भी भेंट किया था. सेंटर को टूटने से बचाने के लिए आरडब्ल्यूए ने दोनों से गुहार लगाई. इसके बावजूद सेंटर को तोड़ दिया गया.

स्थानीय लोगों में गुस्सा व्याप्त

स्थानीय लोग और कांग्रेसी नेता इस बात को लेकर आप और बीजेपी दोनों को घेर रहे हैं. साथ ही डीडीए की कार्रवाई पर भी सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है आरडब्ल्यूए ने इस जगह को जहां कभी कूड़ा घर होता था, उसे खुद अपने पैसे से इतना विकसित कराया और इतने साल बाद उसे तोड़ दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details