नई दिल्लीः यूं तो सरकार हो या एजेंसी इलाके को हरा-भरा रखने के लिए आरडब्ल्यूए का सहयोग मांगती है और सहयोग देती भी है. लेकिन पश्चिम विहार के ए-2 ब्लॉक स्थित एकता अपार्टमेंट में डीडीए का बुलडोजर पार्क को तहस-नहस करने में लगा है. पार्क के कोने पर बना सीनियर सिटीजन वेलफेयर सेंटर को भी तोड़ दिया गया है. साथ ही पार्क में लगे झूलों को भी तोड़ दिया गया है. इस बात से एकता अपार्टमेंट के लोग बेहद खफा हैं.
दिलचस्प बात यह है कि इस सेंटर का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने किया था. उन्होंने 2018 में इसका उद्घाटन किया था और वे इस क्षेत्र के सांसद भी हैं. इतना ही नहीं, यहां के आप विधायक और दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस केंद्र को एक एसी भी भेंट किया था. सेंटर को टूटने से बचाने के लिए आरडब्ल्यूए ने दोनों से गुहार लगाई. इसके बावजूद सेंटर को तोड़ दिया गया.