दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बाप रे बाप! क्राइम ब्रांच ने पकड़ी 503 पेटी अवैध शराब

क्राइम ब्रांच और एक्साइज विभाग की टीम ने सूचना के आधार पर जाल बिछाकर कीर्ति नगर इलाके से एक ट्रक से 503 पेटी अवैध शराब जब्त की.

सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने बरामद की 503 पेटी शराब, etv bharat

By

Published : Aug 17, 2019, 6:38 AM IST

Updated : Aug 17, 2019, 6:52 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में देर रात क्राइम ब्रांच एवं एक्साइज विभाग की टीम ने 503 पेटी शराब पकड़ी है. दरअसल हरियाणा से ट्रक में अवैध शराब भरकर कीर्ति नगर पहुंचे चालक एवं हेल्पर का सामना वहां पुलिस से हो गया.

वहीं क्राइम ब्रांच और एक्साइज विभाग की टीम पहले से वहां उनका इंतजार कर रही थी. पुलिस ने इस बाबत एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी चालक एवं हेल्पर को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से 503 पेटी अवैध शराब जब्त की गई है. पुलिस इस शराब के मालिक का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

क्राइम ब्रांच को मिल गई थी सूचना
जानकारी के अनुसार देर रात क्राइम ब्रांच एवं एक्साइज विभाग को सूचना मिली कि हरियाणा नंबर के ट्रक में अवैध शराब लेकर चालक पंजाबी बाग होते हुए राजा गार्डन से कीर्ति नगर की तरफ आएगा. मायापुरी फ्लाईओवर के पास अगर जाल बिछाया जाए तो उसे पकड़ा जा सकता है. इस जानकारी पर एक्साइज विभाग के एसीपी आलोक कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर राजकुमार एवं क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर नीरज कुमार की टीम कीर्ति नगर पहुंची.

बेरिकेड के पास पकड़ा गया ट्रक
एक्साइज विभाग एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम बेरिकेड लगाकर वाहनों की जांच करने लगी. तड़के वहां पर यह ट्रक पहुंचा क्योंकि उन्हें वहीं पर माल उतारना था. संयुक्त टीम ने पूछताछ की तो ट्रक चालक का नाम सत्यपाल पता चला. वह हरियाणा के रेवाड़ी का रहने वाला है. वहीं हेल्पर राजपाल यादव राजस्थान के अलवर का रहने वाला है. जब उन्होंने ट्रक में लदे माल के बारे में पूछा तो वह घबरा गए. उन्होंने ट्रक की जब जांच की तो उसमें भारी मात्रा में शराब की पेटियां भरी हुई थी.

हरियाणा से लेकर आये थे 503 पेटी शराब
पुलिस टीम इस ट्रक को चाणक्यपुरी स्थित क्राइम ब्रांच के दफ्तर ले आई. इसमें देसी शराब की 263 पेटियां और व्हिस्की की 240 पेटियां भरी हुई थी. कुल 503 पेटियां अवैध शराब पुलिस ने जब्त कर ली. प्रत्येक पेटी में 50 पव्वे भरे हुए थे जो केवल हरियाणा में बेचे जा सकते हैं. पुलिस टीम ने चालक और हेल्पर को इस मामले में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उनसे पूछताछ कर यह जांच की जा रही है कि यह माल किसका था और किसके पास पहुंचाया जा रहा था.

Last Updated : Aug 17, 2019, 6:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details