दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पश्चिमी दिल्ली के ख्याला थाने में बनाया गया कोविड केयर सेंटर

पश्चिमी दिल्ली के ख्याला थाने में पुलिसकर्मियों ने छह बेड वाला कोविड केयर सेंटर बनाया है. इसमें हल्के कोरोना संक्रमण वाले मरीजों को भर्ती किया जाएगा.

Khyala police station
ख्याला थाना

By

Published : May 24, 2021, 7:53 PM IST

नई दिल्लीःराजधानी में लगे लॉकडाउन की वजह से कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी कमी आयी है. एहतियातन दिल्ली सरकार ने 31 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. इस दौरान पुलिस एक तरफ सख्ती से इसे पालन करवाने में लगी रहती है, तो वहीं दूसरी तरफ किसी ना किसी तरह से लोगों की मदद में भी लगी हुई है.

ख्याला थाने में कोविड केयर सेंटर
ऐसा ही कुछ पश्चिमी दिल्ली के ख्याला थाने में देखने को मिला. पुलिसकर्मियों ने थाने में ही कोविड केअर सेंटर बना दिया है. थाने की बिल्डिंग के अंदर छह बेड वाले बेसिक कोविड केयर का सेटअप लगाया गया है. यहां मामूली संक्रमण से शिकार बने मरीजों को इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इस छोटे से कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है. इससे वैसे मरीजों को दिक्कत नहीं होगी, जिनका ऑक्सीजन लेवल गिर रहा है और उन्हें तत्काल ऑक्सीजन की जरूरत हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details