नई दिल्लीःपश्चिमी दिल्ली के माया विहार इलाके में रहने वाले लोगों के लिए एमसीडी ने एक नहीं बल्कि अलग-अलग जगहों पर कई पार्क बनवाए थे. उन पार्कों की हालत आज बदहाल हो चुकी है. जिन बच्चों के लिए यहां झूले लगाए गए थे, वह पिछले दो साल से टूटे हैं. यहां तक कि कुछ अलग झूलों के लिए जो लोहे के क्लिप लगाए गए थे वह यूं ही पड़े हैं. जगह-जगह पार्क में गंदगी और गड्ढे हो गए हैं. पार्क पार्किंग में तब्दील हो चुका है. यहां तक कि पार्क के कुछ हिस्से की रेलिंग लोग चुरा ले गए. (Condition of Maya Vihar park is dilapidated)
माया विहार के पार्क की हालत जर्जर, लोगों ने किए अवैध कब्जे, रख-रखाव का अभाव
पश्चिमी दिल्ली के माया विहार इलाके में आधा दर्जन पार्क हैं, लेकिन सभी पार्कों की हालत खस्ताहाल है. कहीं पार्क में पार्किंग, झूले के टूटे होने की समस्या तो कुछ पार्क में लोगों का कब्जा का कब्जा बना हुआ है. (Condition of Maya Vihar park is dilapidated)
माया विहार एक रिहायशी इलाका होने के साथ-साथ इंडस्ट्रियल एरिया भी है. पार्क में काफी संख्या में आसपास के दुकानदार ना सिर्फ पार्क में काम करते बल्कि अपना सामान भी रखते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि ना ही पार्क की दीवार है और ना ही कोई दरवाजा. स्थानीय लोगों का कहना है समय-समय पर साफ सफाई के लिए एमसीडी कर्मचारी आते हैं, लेकिन आसपास के रहने वाले दुकानदार और लोग ही यहां गंदगी फेंकते हैं.
झूले को लेकर उनका कहना है कि पिछले दो साल से यह टूटे हैं. दरअसल यहां से सीवर लाइन डालने का काम लगभग दो साल पहले किया गया था. उस वक्त पार्क के आसपास खुदाई की गई थी, लेकिन उसकी मरम्मत का काम अब तक नहीं हुआ है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लोगों का कहना है कि वह प्रशासन से गुहार लगते हैं कि पार्क की स्थिति को फिर से दुरुस्त किया जाए.