नई दिल्ली:केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की टीम ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गोल्ड तस्करी के एक मामले का खुलासा किया है, जिसमें 50 लाख का गोल्ड पेस्ट बरामद किया गया है. गोल्ड को अंडे के शेप में बनाकर उसे तस्करी करके लाया गया था.
सीआईएसएफ के प्रवक्ता और असिस्टेन्ट इंस्पेक्टर जनरल अपूर्व पांडे ने बताया कि मंगलवार शाम को CISF के जवानों ने टर्मिनल 3 पर एक हवाई यात्री को संदेहास्पद स्थिति में देखा, जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर उसकी चेकिंग की गई. चेकिंग में उसके पास से गोल्ड बरामद हुआ. बाद में उसकी पहचान खालिद मकसूद के रूप में हुई. हालांकि उसने अपनी पहचान की आईडी को अपने साथ नहीं रखा था.
आरोपी ने बताया कि वह गोल्ड पेस्ट की तस्करी करने आया था. उसने गोल्ड को अंडे के शेप में बनाकर छिपाया था, जिससे उसे छुपाकर लाने में आसानी हो सके. गोल्ड का वजन 810 ग्राम निकला, जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में 50 लाख कीमत बताई जा रही है. गोल्ड को बरामद करके कस्टम की टीम के हवाले कर दिया गया और आगे की जांच जारी है.