नई दिल्ली:वेस्ट दिल्ली में पुलिस के तमाम दावों के बावजूद चोरों के हौसले पूरी तरह से बुलंद है. अलग-अलग थाना इलाके में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही. ताजा घटना राजौरी गार्डन थाना इलाके की है, जहां थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर चोरों ने तड़के एक घर के बाहर से दूध रखने वाले लगभग 2 दर्जन कैरेट (जिस डब्बे में दूध की थैली रखी जाती) चुरा लिए.
बेखौफ चोरों की करतूत सीसीटीवी में कैद भी हो गई. बावजूद इसके घटना के 2 दिन बाद भी पुलिस चोरों का कोई पता नहीं लगा पाई है. हैरानी की बात है कि इसी दुकान से लगभग 10 महीने पहले सुबह-सुबह दूध की चोरी भी की गई थी और वह वारदात भी सीसीटीवी में कैद हुई थी. लेकिन उन चोरों का भी अब तक कोई सुराग पुलिस नहीं लगा पाई है.
घटना सुबह लगभग 4 बजे की है. घर के बाहर दूध का कैरेट रखा था. ठीक उसी वक्त सड़क पर एक ऑटो रूकता है, जिससे 2 चोर उतरते हैं और दोनों घर के बाहर जाकर दूध का प्लास्टिक का कैरेट उठाकर ऑटो में रखते हैं. उसके बाद एक चोर फिर से कैरेट उठाने आता है. उसके बाद वहीं तीसरी बार कैरेट उठाकर ले जाता है, लेकिन जब वह चौथी बार कैरेट उठाकर ऑटो में रखने ले जा रहा होता है तभी उसके हाथ से कैरेट गिर जाता है.