दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका: लूटी हुई कार के साथ नंदू गैंग का शातिर बदमाश सचिन जांगड़ा गिरफ्तार - एंटो अल्फोंस

दिल्ली के द्वारका डिस्ट्रिक्ट के एंटी स्नैचिंग सेल की पुलिस टीम ने कार लूटने के एक मामले का खुलासा करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने लूटी गई भी बरामद कर ली है.

Car robber arrested on pistol tip in dwarka delhi
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Mar 13, 2020, 5:50 PM IST

Updated : Mar 13, 2020, 10:38 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका डिस्ट्रिक्ट की एंटी स्नैचिंग सेल की पुलिस टीम ने कार लूटने के एक सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने लूटी गई फॉर्च्यूनर कार भी बरामद कर ली गई है. पुलिस के अनुसार बदमाश नन्दू गैंग का एक्टिव मेम्बर है.

कार चोर गिरफ्तार

ऐसे हुई गिरफ्तारी

डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस ने बताया कि गिरफ्तार हुए बदमाश का नाम सचिन जांगड़ा है. बदमाश नजफगढ़ का रहने वाला है. इसने पिछले साल साथियों के साथ मिलकर कार लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जिसमें पुलिस को जानकारी मिली थी जिसमें पीड़ित ने बताया था कि बदमाश ने द्वारका सेक्टर 4 में गन पॉइंट पर उसकी कार लूट ली है. जिसके बाद द्वारका नॉर्थ थाने में मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की गई.

एसीपी द्वारका राजेन्द्र सिंह की देखरेख में एंटी स्नैचिंग टीम के सब इंस्पेक्टर विवेक, सहायक सब इंस्पेक्टर रन्धावा, महेश त्यागी, हेड कांस्टेबल टेकचंद और कांस्टेबल सज्जन की टीम ने जानकारी इकट्ठा कर, कार की लोकेशन ट्रेस कर ली. फिर सचिन को लूटी गई कार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.

नजफगढ़ थाने में दर्ज है डकैती का मामला

डीसीपी ने बताया कि सचिन पर नजफगढ़ थाने में डकैती का एक मामला दर्ज किया गया है. जिसमें वह गिरफ्तार भी हुआ था. यह नन्दू गैंग का सक्रिय सदस्य है.

Last Updated : Mar 13, 2020, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details