नई दिल्ली: द्वारका डिस्ट्रिक्ट की एंटी स्नैचिंग सेल की पुलिस टीम ने कार लूटने के एक सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने लूटी गई फॉर्च्यूनर कार भी बरामद कर ली गई है. पुलिस के अनुसार बदमाश नन्दू गैंग का एक्टिव मेम्बर है.
ऐसे हुई गिरफ्तारी
डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस ने बताया कि गिरफ्तार हुए बदमाश का नाम सचिन जांगड़ा है. बदमाश नजफगढ़ का रहने वाला है. इसने पिछले साल साथियों के साथ मिलकर कार लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जिसमें पुलिस को जानकारी मिली थी जिसमें पीड़ित ने बताया था कि बदमाश ने द्वारका सेक्टर 4 में गन पॉइंट पर उसकी कार लूट ली है. जिसके बाद द्वारका नॉर्थ थाने में मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की गई.