नई दिल्ली: बिजली कंपनी बीवाईपीएल (BYPL) ने एक ऐसा मोबाइल एप विकसित किया है, जो बताएगा कि आपके पड़ोसी का बिजली बिल आपसे कम क्यों आता है और आपको ज्यादा क्यों.
बीवाईपीएल ने टेरी के साथ मिलकर एक ऐसा स्मार्ट मोबाइल एप विकसित किया है, जो आपके पड़ोसियों की बिजली खपत की जानकारी देगा. आपके पड़ोसियों की बिजली खपत पर नजर रखेगा और आपको बताएगा कि उनमें ऐसी क्या खूबियां हैं कि जिससे उनका बिजली बिल कम आ रहा है और आपका ज्यादा.
संवाददाता शहजाद आबिद की रिपोर्ट एप को नाम दिया गया है SUSTHOME
ये एप आपको बिजली की खपत और बिजली के बिल में कमी लाने के स्मार्ट तरीके भी बताएगा, पहले चरण में आपको मयूर विहार के अभिनव महाविला, उना और आनंद लोक साहित्य में रहने वाले उपभोक्ताओं के लिए इसे लांच किया जा रहा है, दूसरे चरण में इसमें दो लाख रेजिडेंशियल उपभोक्ताओं को कवर किया जाएगा.
ये एक यूनिक बिहेवरियल एनर्जीस सेविंग ऐप है जिसे सस्टहोम नाम दिया गया है. ये मोबाइल एप उपभोक्ताओं की बिजली खपत से जुड़ी आदतों का अध्ययन और विश्लेषण करेगा. विश्लेषण करने के बाद ही ऐप बताएगा कि उतने ही बड़े घर और उपकरण वाले अन्य उपभोक्ताओं के यहां बिजली की कम खपत क्यों हो रही है.
ये एप उपभोक्ताओं को इस बारे में भी अवगत कराएगा कि उपभोक्ता कौन-कौन से उपाय अपनाकर अपनी बिजली खपत को अपने स्मार्ट पड़ोसी की तरह कम कर सकते हैं.
बिजली कंपनी बीएसईएस ने बिजली की अनियंत्रित पीक डिमांड में कमी लाने के उद्देश्य से एक मेगा डीएसएम(DSM) यानी मैनेजमेंट प्लान तैयार किया है ये एप उसी मेगा प्रोजेक्ट का हिस्सा है.
बीएसईएस (BSES) के इस मेगा डीएसएम प्लान से, आने वाले दिनों में मध्य और पूर्वी दिल्ली में बिजली की पीक डिमांड में एक लाख किलोवाट तक की कमी आने की संभावना है.