नई दिल्लीःकोरोना के मामले कम हो रहे हैं. इसके साथ ही लॉकडाउन (delhi lockdown) भी फेज वाइज खुल रहा है, लेकिन अभी भी काफी लोगों का जीवन लॉकडाउन से प्रभावित है. बीजेपी ऐसे लोगों की लगातार मदद कर रही है. जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र में ऐसे ही लोगों को सूखा राशन बांटा (dry ration distribution) गया. इसकी शुरुआत दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Delhi Pradesh BJP President Adesh Gupta) ने की.
जनकपुरी में बीजेपी ने जरूतमंदों को बांटा सूखा राशन - दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता
कोरोना के मामले दिल्ली में लगातार कम (delhi corona rate low) हो रहे हैं लेकिन लोगों की परेशानी अभी भी खत्म नही हुई है. ऐसे में बीजेपी (delhi bjp) की तरफ से सेवा ही संगठन (sewa hi sangthan) के तहत लगातार राशन दिया जा रहा है. इसी कड़ी में जनकपुरी विधानसभा (Janakpuri Assembly) में राशन का वितरण (dry ration distribution) किया गया.
इस सूखा राशन को लेने काफी संख्या में लोग पहुंचे. हालांकि, इस दौरान लोगों की भीड़ होने से सोशल डिस्टेंस का पालन सही से नहीं हो पा रहा था. इस मौके पर आदेश गुप्ता ने कहा कि पार्टी लगातार लोगों को हर तरह से मदद पहुंचा रही है. जनकपुरी में बीजेपी नेता आशीष सूद (BJP leader Ashish Sood) शुरुआत से ही लोगों को राशन के साथ अन्य जरूरी चीजें उपलब्ध करा रहे हैं. वहीं, आशीष सूद ने कहा कि पार्टी का हर कार्यकर्ता पार्टी के निर्देशानुसार जरूरतमंदों की मदद कर रहा है.
ये भी पढ़ें-आदेश गुप्ता का पलटवार, मेयर की घोषणा को बताया साफ छवि की तैनाती