दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनावः बीजेपी ने भजन संध्या कर दिखायी ताकत - राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव

राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी मतदाताओं तक पहुंचने के लिए पूरी ताकत झोंकी हुई है. इसके लिए पदयात्रा और जनसभा का आयोजन किया जा रहा है. लेकिन बीती रात बीजेपी ने भजन संध्या का आयोजन कर मतदाताओं तक पहुंचने की काेशिश की.

भजन संध्या
भजन संध्या

By

Published : Jun 18, 2022, 8:12 PM IST

नई दिल्लीःराजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव में मतदाताओं काे लुभाने के लिए आम आदमी पार्टी और बीजेपी के नेता मतदाताओं तक पहुंचने के लिए पूरी ताकत झोंकी हुई है. इसके लिए पदयात्रा और जनसभा का आयोजन किया जा रहा है. लेकिन बीती रात बीजेपी ने भजन संध्या का आयोजन कर मतदाताओं तक पहुंचने की काेशिश की. भजन संध्या में कन्हैया मित्तल ने अपने गायन से लोगों को भक्तिमय वातावरण में सराबोर कर दिया.

उन्हें सुनने के लिए काफी संख्या में लोग आए हुए थे. इस दौरान बीजेपी सांसद हंसराज हंस के अलावा कई बीजेपी के नेता भी कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दाैरान हंसराज हंस ने बीजेपी उम्मीदवार राजेश भाटिया के जीत के दावे भी किए. वहीं अन्य बीजेपी नेताओं का साफ तौर पर कहना है किए भजन संध्या है जनसभा नहीं.

बीजेपी ने भजन संध्या कर दिखायी ताकत

इसे भी पढ़ेंःराजेंद्र नगर उपचुनाव में भगवान राम की एंट्री

उन्होंने यह भी कहा कि यह लड़ाई राजेंद्र नगर वर्सेस करावल नगर की है मतलब साफ है कि बीजेपी ने इस सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक को लोगों के बीच बाहरी उम्मीदवार बताकर एक बड़ा मुद्दा बनाया हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details