दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में केंद्र सरकार ने खोले 169 रैपिड टेस्ट सेंटर: भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा

बीजेपी सांसद प्रवेश सिंह वर्मा ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली में 169 रैपिड टेस्ट सेंटर खोले गए हैं. जिसमें 45 सेंटर सिर्फ पश्चिमी लोकसभा में खोले गए हैं.

By

Published : Jun 19, 2020, 5:23 PM IST

bjp mp said, indian government opened 169 rapid test centers in delhi
बीजेपी सांसद प्रवेश सिंह वर्मा

नई दिल्लीः राजधानी में बढ़ते कोरोना वायरस के बीच वेस्ट दिल्ली के बीजेपी सांसद प्रवेश सिंह वर्मा ने ट्वीट कर अहम जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि भारत सरकार द्वारा दिल्ली में 169 रैपिड टेस्ट सेंटर खोले गए हैं. प्रवेश शर्मा ने कहा कि इन रैपिड टेस्ट सेंटर्स में 45 सेंटर पश्चिमी लोकसभा में खोले गए हैं.

उन्होंने कहा कि आज मादीपुर, रघुबीर नगर, ख्याला, चौखंडी, विष्णु गार्डन का दौरा किया और काम कर रही टीम से बात की. साथ ही जो कमियों आ रही है, उसके बारे में जिलाधिकारी को भी अवगत करा दिया गया है.

इससे पहले एक अन्य ट्वीट में प्रवेश वर्मा ने कहा था कि सुबह से मादीपुर में करीब 35 टेस्ट हो चुके हैं, जिसमें सिर्फ 3 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. दिल्ली में लगातार फैलते संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा किए गए कार्य सराहनीय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details