नई दिल्ली: बीजेपी के सांसद व पश्चिमी दिल्ली के लोकसभा उम्मीदवार परवेश साहिब सिंह वर्मा ने भोपाल से कांग्रेस उम्मीदवार और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा मंच से एक युवा को धकेले जाने के मामले पर हमला बोला है.
दरअसल दिग्विजय सिंह ने भोपाल में एक चुनावी सभा के दौरान युवाओं से पूछा कि किसके खाते में पीएम मोदी ने 15 लाख रुपये भेजे हैं, इसका जवाब देने के लिए एक युवक ने हाथ उठाया. जिसके बाद दिग्विजय सिंह ने युवक को मंच पर बुलाया और पूछा कि बताओ तुम्हारे खाते में पीएम मोदी ने 15 लाख रुपये भेजे हैं?