दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'शर्म से पानी-पानी हो गए दिग्विजय जी', मंच से युवक को धक्का देकर उतारा - Bhopal

दिग्विजय सिंह ने भोपाल में एक चुनावी सभा के दौरान युवाओं से पूछा कि किसके खाते में पीएम मोदी ने 15 लाख रुपये भेजे हैं, इसका जवाब देने के लिए एक युवक ने हाथ उठाया.

'शर्म से पानी-पानी हो गए दिग्विजय जी', मंच से युवक को धक्का देकर उतारा

By

Published : Apr 22, 2019, 10:00 PM IST

Updated : Apr 22, 2019, 11:29 PM IST

नई दिल्ली: बीजेपी के सांसद व पश्चिमी दिल्ली के लोकसभा उम्मीदवार परवेश साहिब सिंह वर्मा ने भोपाल से कांग्रेस उम्मीदवार और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा मंच से एक युवा को धकेले जाने के मामले पर हमला बोला है.

दरअसल दिग्विजय सिंह ने भोपाल में एक चुनावी सभा के दौरान युवाओं से पूछा कि किसके खाते में पीएम मोदी ने 15 लाख रुपये भेजे हैं, इसका जवाब देने के लिए एक युवक ने हाथ उठाया. जिसके बाद दिग्विजय सिंह ने युवक को मंच पर बुलाया और पूछा कि बताओ तुम्हारे खाते में पीएम मोदी ने 15 लाख रुपये भेजे हैं?

जिस पर युवक ने माइक पकड़ कर कहा कि मोदी जी ने सर्जिकल स्ट्राइक की और आतंकियों को मारा. जिस पर तुरंत ही दिग्विजय सिंह ने उसके आगे से माइक हटा दिया और वहीं मंच पर मौजूद एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने युवक को धक्का देकर स्टेज से उतार दिया. अब ये वीडियो वायरल हो चुका है.

इसी वीडियो को शेयर करते हुए पश्चिमी दिल्ली के भाजपा सांसद परवेश वर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि युवक ने कह दी मन की बात तो शर्म से पानी-पानी हो दिग्विजय जी. उस युवा को बोलने तो देते तुम तो धक्का मुक्की पर उतर आए.

Last Updated : Apr 22, 2019, 11:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details