नई दिल्ली:आगामी एमसीडी चुनाव से पहले, जेल में बैठे महाठग सुकेश चंद्रशेखर के दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल व अन्य के संबंध में किए गए खुलासों के बाद राजनीतिक माहौल गरम हो गया है. वहीं बीजेपी ने भी अब अरविंद केजरीवाल और पार्टी पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी सीएम केजरीवाल और मंत्री सत्येंद्र जैन पर लगे आरोपों को लेकर निशाना साधा (manjinder singh sirsa targeted arvind kejriwal) है.
मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर अरविंद केजरीवाल की करतूतों को चिट्ठी के माध्यम से जगजाहिर किया है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कितने पैसे लिए, सत्येंद्र जैन के यहां पैसा पहुंचाने वाला कौन था, डील किस फार्म हाउस पर हुई और फोन पर कब-कब बात हुई, कौन-कौन से बिचौलिए इसमें शामिल थे और सत्येंद्र जैन अरविंद केजरीवाल से सुकेश की बात करवाते हैं, इन सारी बातों का अब खुलासा हो चुका है. लेकिन अरविंद केजरीवाल के पास कोई जवाब नहीं है.