नई दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई द्वारा पूछताछ के लिए बुलाने के मामले में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है, उसके पीछे कई मामले हैं. दिल्ली में शराब के ठेके खुलवाने के मामले में रिश्वतखोरी, कमीशनखोरी का आरोप सिसोदिया पर लगाय है. इसके सारे गवाह पकड़े जा चुके हैं, पैसों का ट्रांजेक्शन पकड़ा जा चुका है और मनीष सिसोदिया और केजरीवाल चोरी और भ्रष्टाचार की तुलना भगत सिंह से कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि भगत सिंह क्या शराब की दलाली में जेल में गए थे, भगत सिंह क्या रिश्वतखोरी या कमीशन खोरी में जेल में गए थे. अपने अपराधों और पापों की तुलना भगत सिंह से करना बंद कर दीजिए. स्वाधीनता संग्राम के सेनानी देश की आजादी के लिए जेल गए थे, जबकि आप चोरी रिश्वतखोरी, कमीशनखोरी, भ्रष्टाचार, नशे का कारोबार मामले में दोषी हैं. जिन लोगों ने आपसे पैसा लिया, पैसा दिया वह लोग सरकारी गवाह बन चुके हैं. आपको पता है कि एक न एक दिन आप को जेल जाना ही है. युवाओं को बर्बाद करने वाले और नशे का धंधा करने वाले लोगों से आप की तुलना हो सकती है.