दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विकासपुरी में सहभोज के बहाने विरोधियों को हराने की कवायद - BJP ने सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया

विकासपुरी इलाके में BJP ने सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक के सभी पदाधिकारियों को एकसाथ शामिल करना था. ताकि दिल्ली सरकार के खिलाफ लड़ाई को और तेज किया जा सके. आसान शब्दों में कहे तो बीजेपी भोज के बहाने विरोधियों को हराने की रणनीति पर काम कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

बीजेपी सांसद ने सहभोज का किया आयोजन
बीजेपी सांसद ने सहभोज का किया आयोजन

By

Published : May 30, 2022, 6:46 PM IST

नई दिल्ली:विकासपुरी इलाके में BJP ने सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें वेस्ट जिले केबीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के साथ बीजेपी के तमाम नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. दरअसल इस कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक के सभी पदाधिकारियों को एकसाथ शामिल करना था. ताकि दिल्ली सरकार के खिलाफ लड़ाई को और तेज किया जा सके. आसान शब्दों में कहे तो बीजेपी भोज के बहाने विरोधियों को हराने की रणनीति पर काम कर रही है.

ऐसे में इस भोज का नाम भी कुम्यनिटी भोज यानी सहभोज रखा गया था. इसका मकसद कहीं न कहीं पार्टी में जुड़े विभिन्न समाज के लोगों के बीच एकजुटता दिखानी थी. ऐसा बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा खुद भी मानते है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हाथों की उंगलियां जब अलग-अलग होती है तो वह कमजोर होती है और जो मुट्ठी बन जाता तो मजबूत हो जाती है. इसी मकसद से इस भोज का आयोजन किया गया था.

ये भी पढ़ें:बीजेपी सांसद ने बताया आने वाले चुनाव में जीत का मंत्र

उन्होंने आगे कहा कि हमारी बहने जो अपने घर में सिर्फ अपनों के लिए खाना बनाती है. इस भोज के माध्यम से उनके खाने को हमारे दूसरे साथी भी खा पाएंगे और कहीं न कहीं इस से एकजुटता का संदेश पार्टी के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं में जाएगा. इसी उद्देश्य के साथ इस तरह के भोज का आयोजन बीजेपी पार्टी समय-समय पर करती रहती है.

भोज तो बहाना, विरोधी को है हराना

हालांकि इस सह भोज कार्यक्रम के माध्यम से बीजेपी सभी जाति और वर्ग के लोगों के बीच एकजुटता दिखाने की कोशिश तो कर रही है लेकिन वर्तमान में जिस तरह की राजनीति दिल्ली ही नहीं देश भर में चल रही है. उससे ऐसे आयोजनों पर सवाल भी उठता है. बता दें कि दिल्ली में बीजेपी केजरीवाल सरकार के खिलाफ पोल खोल अभियान चला रही है. जिसके माध्यम से लोगों को सरकार की विफलताओं के बारे में बताया जा रहा है. इस अभियान में बीजेपी के बड़े नेता से लेकर कार्यकर्ता तक शिरकत कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details