दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउनः मोहन गार्डन इलाके में बच्चों को बांटा जा रहा दूध-ब्रेड - समाजसेवी पूनम वर्मा

कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन है और गरीब मजदूरों को खाने की दिक्कत हो रही है. वहीं सरकार और समाजसेवी की तरफ से मदद भी की जा रही है. इसी क्रम में उत्तम नगर मोहन गार्डन से समाजसेवी पूनम वर्मा गरीबों को खाना बांट रही हैं.

biscuit milk distributed to children in mohan garden
समाजसेवी पूनम वर्मा

By

Published : May 11, 2020, 2:07 PM IST

नई दिल्लीः कोरोना जैसी महामारी ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है, जिससे पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में मजदूर वर्ग के लोग फंस गए हैं.

मोहन गार्डन इलाके में बच्चों को बांटा जा रहा दूध-ब्रेड

मजदूरों को खाने पीने की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं आम आदमी पार्टी की नेता और समाजसेवी पूनम वर्मा इन मजदूरों की मदद करने में जुटी हुई है.

समाजसेवी पूनम वर्मा का कहना है कि इस संकट की घड़ी में मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में दूसरे राज्यों के फंसे मजदूरों की हर जरूरत को पूरी करूंगी. पूनम वर्मा ने बताया कि हम बच्चों का विशेष ध्यान रख रहे हैं.

सुबह के वक्त बच्चों को जल्दी भूख लग जाती है, लेकिन हमारा खाना तैयार होने में दोपहर के 12:00 बज जाते हैं. इसलिए हम अपनी तरफ से सुबह बच्चों और जरूरतमंद के लिए ब्रेड, चाय, दूध जैसी आवश्यक चीजों का भी इंतजाम करते रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details