नई दिल्ली:राजधानी मेंडीडीए (दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी) की लापरवाही के कारण 23 एकड़ में फैला मायापुरी पार्क बदहाली का शिकार है. जुलाई 2022 में इस पार्क का जीर्णोद्धार बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने किया था, लेकिन काम शुरू होने के कुछ ही महीने इसे बाद बंद कर दिया गया, जिसकी वजह से पार्क बदहाल पड़ा हुआ है और लोग परेशान हो रहे हैं.
मायापुरी इलाके में यह पार्क डीडीए की लापरवाही उदाहरण बना हुआ है. दरअसल, कई सालों से इस पार्क का मेंटेनेंस सही तरीके से नहीं हो रहा था. इसके बाद स्थानीय लोगों की संस्था, समाजिक समाधान मिशन द्वारा इसके लिए प्रयास शुरू किया गया और फिर करोड़ों रुपए का बजट भी पास हुआ. इतना ही नहीं, जुलाई 2022 में इस काम की शुरुआत वेस्ट दिल्ली के बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कराई लेकिन कुछ महीने के भीतर ही काम को बंद कर दिया गया.
इस पार्क में सुबह और शाम में आसपास की आधा दर्जन से अधिक कॉलोनियों के लोग आते हैं. न पार्क में पैदल घूमने के कई रास्तों की जमीन पर नए टाइल्स लगाए जाने का काम होने वाला था, लेकिन ऐसा न होने के कारण बुजुर्गों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इससे पार्क में लोगों के गिरने का खतरा बना रहता है और अब लोग यहां आने से परहेज करने लगे हैं. लोगों का कहना है कि काम किस वजह से अचानक बंद कर दिया गया, इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई.