नई दिल्ली:राजधानी के मादीपुर विधानसभा के आर ब्लॉक सेवा बस्ती क्लस्टर में रहने वाले सैकड़ों लोग, गंदगी की समस्या को झेल रहे हैं. लोगों का कहना है पीडब्ल्यूडी के नाले की सफाई लंबे वक्त से नहीं हुई है, जिसके कारण वह ओवरफ्लो होकर ना सिर्फ क्लस्टर के सामने से गुजरने वाली सड़कों पर भर जाता है, बल्कि लोगों के घरों में भी गंदा पानी घुस जाता है. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
लोगों ने बताया कि नाले की सफाई न होने से यहां इतनी बदबू फैली रहती है कि लोगों का जीना मुहाल हो जाता है. इस संबंध में लोगों ने कई बार पीडब्ल्यूडी में शिकायत करने के साथ स्थानीय आप विधायक गिरीश सोनी से भी शिकायत की. बावजूद इसके समस्या का समाधान नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि इस बार सर्दी में बारिश नहीं हुई नहीं को लोगों के घरों में घुटने तक पानी भर जाता है. हालांकि बीच-बीच में एमसीडी की टीम द्वारा पानी निकालने का प्रयास किया जाता है, लेकिन यह फौरी राहत ही होती है. इसके 5-7 दिन बाद सीवर फिर से ओवरफ्लो होने लगता है और सड़क के साथ-साथ लोगों के घरों में भी गंदा घुस जाता है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि गंदे पानी के ओवरफ्लो होने से बीमारियों के खतरे की संभावना बनी रहती है. यह स्थिति तब है, जब हाल ही में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बैठक कर पूरी दिल्ली में सीवर सिस्टम को दुरुस्त करने की बात कही थी. ऐसे में लोग उनके इन दावों पर सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है मुख्यमंत्री कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं. उन्हें यहां आकर देखना चाहिए कि लोग किस तरह जिंदगी जी रहे हैं.